नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को देवजीत सैकिया के रूप में अगला सचिव और प्रभतेज सिंह के रूप में अगला कोषाध्यक्ष मिल जाएगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मंगलवार को देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह को आधिकारिक तौर पर सचिव और कोषाध्यक्ष के पद के लिए चुन लिया गया था, लेकिन रविवार को होने वाली स्पेशल जनरल मीटिंग में दोनों के नाम पर आधिकारिक तौर पर मुहर लगाई जाएगी।
बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) अचल कुमार जोती ने सूची को जब अंतिम रूप दिया तो सचिव के पद के लिए सैकिया और कोषाध्यक्ष के पद के लिए प्रभतेज एकमात्र उम्मीदवार थे। बीते साल दिसंबर में जय शाह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन बनने के बाद से सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में पद संभाल रहे हैं। वहीं पहले आशीष शेलार बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष थे। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट के मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद ये पद छोड़ दिया था।