Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

न्यायालय के बंदीगृह में गंदगी की भरमार, एडीआर व कलेक्टर से की शिकायतें

जिले के न्यायालय परिसर मे जहाँ स्वयं जिला जज कई अतिरिक्त जिला जज मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट एसीजेएम, जे एम व खुद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव बैठती है उसी न्यायालय परिसर में जिला जेल के अतरिक्त अन्य जेलो से पेशी पर रोज अनेको बंदियों को लाकर प्रथम तल पर बनी दो अलग – अलग हवालातों में सुबह से शाम तक बंद रखा जाता है। पर बड़ी अजीब बात है की उनको मिलने वाली सुविधाओं और उनके मौलिक अधिकारों की ओर यहाँ किसी का कोई ध्यान नहीं है।
Dirt in the prison of the court, complaint to the ADR and collector sawai madhopur
इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट और हिंदुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख राजेन्द्रसिंह तोमर राजा भईया और जिला न्यायालय के अधिवक्ता अक्षय राजावत ने एक संयुक्त लिखित शिकायत जनहित में व मानवीय आधारों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीआर की सचिव और जिला कलेक्टर को की है। उन्होंने बताया कि यहाँ दोनों बंदी गृहों में ना तो बंदियों के लिए पीने के पानी की कोई सुविधा है और ना ही उनके बैठने के लिए कोई दरी चादर या चटाई की व्यवस्था है और तो और दोनों हवालातो के शौचालय भी गंदगी से भरे पड़े है।
इनमे भी पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। महीनों से इनकी व इन बंदी गृहो की सफाई तक नहीं हुई है यहाँ ड्यूटी पर आने वाली पुलिस गार्ड के लिए बाहर एक पंखा लगा था वो भी पिछले कई हफ्तों से खराब पड़ा है। एक हवालात मे तो दो पंखे लगे है पर दूसरी हवालात मे एक भी पंखा नहीं है। ऐसे मे यहाँ आने वाले सभी बंदी और जेल गार्ड के पुलिस कर्मी गर्मी में रहने को मजबूर है। जिससे उनको मानसिक तनाव के साथ साथ गर्मी व बदबू में रहने पर मजबूर होना पड़ता है। और यदि किसी बंदी कों शौचालय जाना पड़ जाये तो वो बिना पानी के कैसे शौच साफ करेगा और कैसे हाथ साफ करेगा ये सोचने कि बात है।
अधिवक्ताओं ने शिकायत में कहा है कि न्यायलय परिसर में हवालात जैसे अति संवेदनशील स्थान में सुविधाओं का ना होना और उन्हें गंदगी में रहने पर मजबूर होना बंदियों के मानवीय व मौलिक अधिकारों का भी हनन है। उन्होंने जल्द से जल्द उचित कार्रवाई कराने व यहाँ नियानुसार सुविधाएं उपलब्ध करने कि मांग की है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version