पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत उपखण्ड चौथ का बरवाडा की सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया। बैठक में डाॅ.महेश महेश्वरी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी एवं उपखण्ड समुचित प्राधिकारी, डाॅ. अशोक कुमार मीना स्त्रीरोग विशेषज्ञ, डाॅ. गजेन्द्र कुमार वर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ, आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी, अनिल जैन, सीमा वर्मा सहित सीएचसी प्रभारी डाॅ. तपेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।
डॉ. महेश माहेश्वरी ने बैठक में अवगत कराया कि जिले एवं उपखण्ड में गिरते हुए लिंगानुपात चिन्ता जनक है इसके लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार, जन जागरूकता पर ध्यान देने की आवश्यकता है। बेटा बेटी में फर्क करना, गर्भ का लिंग चयन जांच/हत्या करने सहित बेटियों को अवसर देने की प्राथमिकता रहनी चाहिए। सदस्यों ने अवगत कराया कि उपखण्ड में न तो सोनेाग्राॅफी केन्द्र है ओर ना ही लिंग चयन करने की कोई सूचना जानकारी में है। चिकित्सा विभाग के पीसीपीएनडीटी सैल द्वारा चलाए जा रहे डिकाॅय आपरेशन, बेटी अनमोल है (डाॅटर्स आर प्रिशियस (डेप) ) के कारण आम जनता में अच्छा संदेश गया है।
आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के प्रावधानों ,चिकित्सा केन्द्रों/व्यक्तियों जो लिंग चयन करते है उनकी पहचान कर निगरानी रखते हुए पीसीपीएनडीटी सैल को सूचनाएं देने, राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत 2.50 लाख ईनाम, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना, 104/108 टोल फ्री नम्बर, डिकाॅय कार्यवाहियों इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्रदान की।