Friday , 5 July 2024
Breaking News

हनुमान के लिए वरदान बनी जनसुनवाई

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में हुई।
जिला कलेक्टर ने सतर्कता समिति की बैठक में समिति के समक्ष दर्ज विभिन्न प्रकरणों पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली तथा परिवादियों से प्रकरणों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में हनुमान पुत्र रामफूल निवासी बोरखेडा के प्रकरण पर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मानवीयता दिखाते हुए बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता को आर्थिक सहायता के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बिजली निगम के ठेकेदार के पास काम करने के दौरान हाथ कटने के संबंध में पीएमओ को विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर की सहृदयता पर परिवादी संतुष्ट एवं खुश नजर आया।
इसी प्रकार बैंक सबसिडी के मामले दो साल से अधिक देरी होने के मामले में एलडीएम को नोटिस देने तथा सात दिवस में जवाब देने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों तथा वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारियों को वकाया प्रकरणों के निस्तारण करने तथा जनसुनवाई के मामलों गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

Discussion various cases meeting Public Prosecution
समिति के समक्ष दर्ज राज्य सरकार की जमीन पर कब्जा कर बेचने, अधिग्रहण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के परिवाद में कलेक्टर ने तथ्यो के आधार पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में अन्य प्रकरणों पर की गई कार्यवाही के संबंध में रिपोर्ट ली गई। इसी प्रकार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदन के संबंध में निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को गाडिया लुहारों बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, एडीएम कैलाश चंद्र, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, एसीईओ रामचंद्र मीना, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

जनसुनवाई में सुने अभाव अभियोग:- जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर डॉ.सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान चौथ का बरवाड़ा में रैगर धर्मशाला के पास रास्ते पर किए अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई नहीं किए जाने को गंभीरता से लिया। कलेक्टर डॉ. सिंह ने विकास अधिकारी को दो दिन में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ढूंढा गांव में हैंडपंप खराब होने के परिवाद पर संबंधित विभाग को तीन दिन में कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिक्रमण के संबंध में शिकायत पर कार्यवाई करनेए सीमा ज्ञान संबंधी खिलचीपुर के प्रकरण में कार्रवाई नहीं किए जाने पर तहसीलदार एवं संबंधित से जवाब लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए। जटवाडा कलां में मौके पर काम नहीं होने की शिकायत का परिवाद प्रस्तुत किया, जिस पर जिला परिषद के सीईओ को जांच के निर्देश दिए। किसकंधा देवी जटवाडा द्वारा उनके खिलाफ गलत शिकायत किए जाने का मामला दर्ज करवाया। जन सुनवाई के दौरान वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरितता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, नरेगा में फार्म नंबर 6 उपलब्ध करवाने तथा मांगे जाने पर रोजगार देने, संपर्क की पैंडेन्सी शून्य करने, लोकसेवा प्रदान करने की गारंटी अधिनियम एवं सुनवाई के अधिकार के संबंध में लोगों को जागरूक करने के साथ ही इनका रिकार्ड संधारित भी सुव्यस्थित किया जाए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version