राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद सवाई माधोपुर द्वारा परम्परा, कला, शिल्प एवं संस्कृति का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का आयोजन 8 मार्च से 18 मार्च तक इन्दिरा मैदान में प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जा रहा है। सहायक कलेक्टर एवं राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक यशार्थ शेखर ने बताया कि राष्ट्रीय सरस मेला भारत की विविध सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाने वाले पहले कार्यक्रमों में से एक है। विभिन्न राज्यों के कलाकार इस जीवंत मेले में आकर अपनी अद्वितीय कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह वार्षिक आयोजन उन शिल्पकारों के लिए एक मंच का काम करता है जो अपनी अद्वितीय रचनाओं जैसे जटिल बुने हुए वस्त्र, हस्तनिर्मित मिट्टी के उत्पादों और उत्कृष्ट आभूषण का प्रदर्शन करते हैं। मेले के आगंतुकों को रंगों और बनावटों का एक केलीडोस्कोप मिलता है, जो प्रत्येक भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत का प्रतिनिधित्व करता है। मेले में भाग लेने वाली सांस्कृतिक टीमें अपनी प्रदर्शनियों में जादू साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। लोक नृत्य से संगीत अविरल तक, हर एक क्रिया इन कलाकारों के समर्पण और प्रतिभा का प्रमाण है, जो भारतीय पारंपरिक कला को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए समर्थ हैं।
उन्होंने बताया कि मेले में राजस्थान और 21 अन्य राज्यों के 200 से अधिक स्वयं सहायता समूह हस्तशिल्प, हथकरघा, भोजन और उन्नत तकनीकों से बने उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेले में ग्रामीण उत्पादों के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है। फूड कोर्ट में विभिन्न राज्यों की महिलाओं द्वारा अपने-अपने राज्यों के विशेष स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जा रहे है, जिसका लुत्फ़ आगंतुक बड़े शौक से उठा रहे है।
मेले में विभिन्न राज्यों की संस्कृति, परिधान, भाषा एवं पारंपरिक उत्पाद जैसे ब्लैक पॉटरी, कोटा डोरिया, लाख की चूड़ियां, लहसुन चटनी, अचार, नमकीन, पापड़, ब्लू पॉटरी, जूट के उत्पाद, सांगानेरी प्रिंट, केर सांगरी, कसूरी मेथी, पेपर प्रोडक्ट, सॉफ्ट टॉयज, एवं राजस्थानी जूतियां मुख्य रूप से राजस्थानी स्टॉल्स पर आकर्षण का केंद्र है। ठीक उसी प्रकार से उत्तर प्रदेश से बनारसी साड़ियां, मध्य प्रदेश से हल्दी एवं शहद प्रोडक्ट, बिहार की लहठी चूड़ियां, सीप ज्वेलरी, नागालैंड से टोकरियां एवं जेवरात, पंजाब से फुलकारी, उत्तराखंड से ऊनि वस्त्र, महाराष्ट्र की नागपुरी साड़ियां एवं शीप से बने उत्पाद को एक मंच पर देखना अत्यंत मोहक लग रहा है।
स्वीप गतिविधियों से किया जा रहा मतदान के प्रति जागरूक:- जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव के निर्देशानुसार सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में आगन्तुको को स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। इस अवसर पर मेले में पोस्टर, बैनर एवं सेल्फी पॉइंट के माध्यम से लोकतंत्र की सुनो पुकार मत खोना अपना मत अधिकार का संदेश भी दिया जा रहा है।
इस अवसर पर लोकसभा आम चुनाव 2024 हस्ताक्षर अभियान के तहत जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बोर्ड पर हस्ताक्षर कर मतदाताओं का आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी खिंचवाई। इस दौरान स्टॉल लगाकर मेले में आने वाले नागरिको को ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन की कार्य प्रणाली की जानकारी प्रदान की जा रही है। साथ ही मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपेट से मॉक पॉल भी करवाया जा रहा है।