सवाई माधोपुर:- जिले में भीषण गर्मी व लू-तापघात से बेजुबान पक्षियों की जान बचाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं नगर परिषद परिसर में परिंडे बांधे ताकि बेजुबान पक्षी भी भीषण गर्मी के मौसम में प्यास बुझा सकें।
जिला कलक्टर ने कहा कि गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है। मनुष्य तो पानी का संग्रहण कर रख लेता है। लेकिन बेजुबान पक्षियों को गर्मी में पानी के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता है। गर्मी के मौसम में कई बार पक्षी भूख-प्यास से व्याकुल होकर उड़ते हुए गिर जाते हैं, और उनकी मृ*त्यु तक हो जाती है।
इस स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए और अपने-अपने घर-कार्यालय पर परिंडे लगाकर उनमें दाना-पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उनमें पानी भरने के हमारे छोटे से प्रयास से कई पक्षियों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने आमजन से उनके घरों के बाहर बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर उनमें ठण्डा पानी भरे की अपील की है। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट एवं नगर परिषद के कार्मिकों द्वारा भी परिंडे बांधकर उनके नियमित रूप से पानी भरने का संकल्प लिया गया।