Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

जिला कलेक्टर एवं जिला न्यायाधीश ने किया अमृता हाट मेले का उद्घाटन

जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह एवं जिला न्यायाधीश हरेन्द्र सिंह ने नगर परिषद चैयरमैन विमला शर्मा की उपस्थिति में बुधवार को जिला स्तरीय अमृता हाट व रणथम्भौर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। यह मेला बुधवार 20 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा।

District collector judge Inauguration Amrita haat Handicrafts Fair Ranthambore mela


इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने भूसावर के प्रसिद्ध आचार की स्टॉल का अवलोकन किया। वहीं मांगरोल के कपड़ों की स्टॉल का भी अवलोकन किया। उन्होंने बीकानेर के नमकीन पापड़ की स्टॉल तथा यती हैण्डलूम स्टॉल, उदयपुर की रसराज आयुर्वेदिक फार्मेसिस स्टॉल, विभिन्न कपड़ों एवं खिलौनों की स्टॉल, आयुर्वेदिक चूरण की स्टॉल तथा अन्य स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने इसके साथ ही स्टॉल्स पर बिक्री के लिये उपलब्ध उत्पादों की प्रसंशा भी की।
जिला कलेक्टर ने भादरा से आये हुए चमड़े की जूतियों के विक्रेता से बातचीत की तथा उनके दैनिक जीवन के बारे में जानकारी ली। जूतियों के विक्रेता दम्पति ने बताया कि उन्होंने अपने जूतियों के पैशे के माध्यम से अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर काबिल बनाया है। दम्पति ने जिला कलेक्टर को बताया कि उनकी दो बेटियां टीचर बन गई है। वही उनका एक बेटा सरकारी कम्पनी में कार्यरत है। जिला कलेक्टर ने श्यामोता से आये तेराकोटा के सामान का अवलोकन किया तथा उस सामान के बनने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर उदयपुर से आये हुए रामूभाट के कठपुतली कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। वहीं पाली के लोक गायकों ने लोक गायन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा लगायी गई स्टॉल्स का विशेष अवलोकन किया तथा इन स्टॉल के माध्यम से उनके जीवन में आ रहे परिवर्तन के बारे में भी जानकारी ली और उनकी समृद्धि के लिए भी उत्साहवर्धन किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस मेले में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं एवं अन्यों के द्वारा बेहतरीन उत्पादों की बिक्री के लिए प्रदर्शित किया गया है। जिले के आमजन इन शानदार उत्पादों हेतु मेले का अवलोकन कर मेले का आनन्द ले सकते हैं।
इस अवसर पर सहायक निदेशक महिला अधिकारिता मनोज कुमार मीना, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ताराचन्द जैन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version