Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

कोरोना को लेकर जिला कलेक्टर एक्शन मोड में

जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी.सिंह आज कोरोना वायरस के संबंध में लोगों में जागरूकता के लिए मिशन मोड में दिखाई दिए। जिला कलेक्टर ने आज जिले के बामनवास एवं गंगापुर सिटी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाड़ोती, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बामनवास एवं सामान्य चिकित्सालय गंगापुर सिटी का औचक निरीक्षण किया।
कलेक्टर डाॅ. सिंह सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाडोती पहुंचे। यहां कर्मचारियों को परिचय पत्र लगाने, चिकित्सक व पेरामेडिकल स्टाफ को एप्रिन पहनने के निर्देश दिये। उन्होंने मरीजों को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं, केवल जागरूकता एवं सतर्कता रखे। उन्होंने खांसी, जुकाम, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों को तुरंत चिकित्सक को दिखाने, नीम हकीमों या मनमर्जी से दवाई नहीं लेने की सलाह दी। अस्पताल में अन्य सुविधाओं की स्थिति की जांच की। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों को भीड़ में जाने से बचने तथा आपस में दूरी बनाकर रखने की सलाह दी। इसी प्रकार खांसी या छींक आने पर रूमाल मुंह के लगाने की सलाह दी।

District Collector action mode regarding Corona virus
जिला कलेक्टर डाॅ. सिंह भाड़ोती के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बामनवास पहुंचे। यहां भी चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को जांचा। चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाईयों की उपलब्धता, उपकरणों की स्थिति की जांच की। ब्लाॅक सीएमओ नंद किशोर से अस्पताल के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने खांसी जुकाम के मरीजों को अलग कमरे में रखने, घरों की रेलिंग, लेट बाथ के कूंदों को सोडियम हाइपो क्लोराइड से साफ करने की सलाह दी।
उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है कि स्कूलों, काॅलेजो, सिनेमा हाॅल आदि बंद कर दिए गए है। ऐसे में हमे जागरूक रहकर सतर्कता रखते हुए सजगता से रहना है, जिससे कोरोना के खतरे की आशंका को टाला जा सके।
उन्होंने अस्पताल में आंगनबाडी केन्द्र की कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक हो तो ही बैठक बुलाने, सोशल मीडिया या संचार के साधनों के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान करने की सलाह दी। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से घर-घर सर्वे करें तथा खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज मिले तो तत्काल चिकित्सक को दिखाने की सलाह दें। उन्होंने लोगों को जागरूक करने, भीड़ में जाने से बचने, एक जगह एकत्र नहीं होने के संबंध में भी जागरूक करने की बात कही।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version