Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

जिला कलेक्टर ने कोरोना टीके का फायदा बताने का दिलाया संकल्प

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज शनिवार को बहरावंडा खुर्द ग्राम पंचायत भवन में बहरावंडा खुर्द, पाली, दौलतपुरा, खंडेवला, अल्लापुर के सरंपचों, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, प्रबुद्धजन की बैठक लेकर उन्हें आमजन के बीच युद्ध स्तर पर मोबिलाइजेशन अभियान चलाने का संकल्प दिलाया। इस पर सभी ने तत्काल इस अभियान में जुटने की हामी भरी। बैठक के तत्काल बाद सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा और जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अकरम खान ने छाण और आसपास के गांवों में ग्रामीणों, धर्मगुरूओं की बैठकें ली जिसमें किसी भी अफवाह में न आने तथा 1 जनवरी, 2022 को 45 साल के हो जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगाने की समझाइश की गई।
कलेक्टर ने बताया कि भारत सरकार ने देश के बेस्ट चिकित्सकों की सलाह पर टीका नीति बनाई है। इन बेस्ट चिकित्सकों ने बताया था कि कोरोना का सबसे बुरा प्रभाव 60 साल से अधिक आयु के लोगों में हुआ है। गम्भीर बीमारी वाले लोगों में भी इसका काफी बुरा असर रहा। इसी सलाह के आधार पर सरकार ने सबसे पहले इन दो वर्गों को टीके लगवाये। अब 45 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को टीके लगाने हैं। इस बीमारी का अभी कोई इलाज नहीं है। दुर्भाग्य से कोई भयानक लहर आ गयी तो टीका ही हमें बचाएगा। कलेक्टर ने बताया कि जिस प्रकार शत-प्रतिशत बच्चों को टीके लगाकर पोलियो से मुक्ति पायी गयी, उसी प्रकार सरकारी निर्देशों पर अपनी बारी आने पर प्रत्येक व्यक्ति द्वारा टीका लगाने पर ही इस बीमारी से मुक्ति मिलेगी।
कलेक्टर ने बताया कि आप लोगों का समाज में प्रभाव है। आमजन के बीच जाकर समझायें कि टीका पूर्ण सुरक्षित है। अगर टीका सुरक्षित नहीं होता तो प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, विभिन्न मंत्रीगण, वरिष्ठ अधिकारी और मैं स्वयं क्यों टीका लगवाता। आमजन को समझायें कि सरकार आपकी जान बचाने के लिये टीके लगवा रही है और इस टीकाकरण के लिये सरकार ने अपनी अन्य प्राथमिकताओं को पीछे कर लिया है। पूरे देश के सामने अभी प्रथम लक्ष्य पूर्ण टीकाकरण ही है।
कलेक्टर ने बताया कि आप किसी भी गांव यहॉं तक कि ढाणी में 45 साल से ऊपर के 100 व्यक्ति टीकाकरण के लिये तैयार कर लें, हम उसी स्थान पर टीकाकरण कैम्प लगा देंगे। कलेक्टर ने बताया कि समझाइश सही तरीके से आमजन की भाषा में ही करें तो रिजल्ट जरूर आएंगे। सही प्रकार से समझाइश के चलते शनिवार को गंगापुर सिटी में 2037 लोगों ने टीके लगवाये जबकि इससे पहले औसतन 300 लोग ही वहॉं टीका लगवा रहे थे।

District collector pledged to explain the benefits of Corona vaccine in sawai madhopur

कलेक्टर, एसडीएम मनोज कुमार, सीएमएचओ, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. कमलेश मीणा सभी ने मास्क लगाने और टीका लगाने के लिये आमजन को समझाने के टिप्स बताये। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा एमएसपी पर गेहूं, चना, सरसों खरीद प्रक्रिया की जानकारी भी दी।
इससे पूर्व कलेक्टर ने बहरावंडा खुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर अब तक हुये कोविड-19 टीकाकरण, मुख्यमंत्री निःशुल्क जॉंच व दवा योजना, संस्थागत प्रसव आदि उपलब्धि की समीक्षा की। कलेक्टर ने पाली में एमपी बॉर्डर पर बने कोविड-19 चैक पोस्ट और बजरी रोकथाम चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। कोविड-19 चैक पोस्ट का रजिस्टर देखा तथा एमपी से आ रहे वाहनों के यात्रियों की नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट का अवलोकन किया। इसके बाद कलेक्टर ने कोविड-19 चैक पोस्ट को बहरावंडा शिफ्ट करने तथा बहरावंडा में क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के निर्देश दिये।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version