खान एवं पेट्रोलियम विभाग राजस्थान सरकार के आदेशों की पालना में जिले में खनिज के अवैध खनन, निगर्मन, भण्डारण के विरूद्ध की गई सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही के संबंध में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता एवं जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला की उपस्थिति में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अवैध खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सक्रियता से भागीदारी निभाते हुए सूचनातंत्र को मजबूत कर प्रभावी कार्यवाही करें।
उन्होंने अवैध खनन के संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर उनमें टीम बनाकर आकस्मिक कार्यवाही करते हुए स्थाई रूप से ऐसे क्षेत्रों में अवैध खनन बन्द कराने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व, पुलिस, परिवहन, खनिज एवं वन विभाग को सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन के माध्यम से नियमित रूप से अवैध खनन पर कार्यवाही प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी अधिकारी निर्भीक होकर अवैध खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुख्ता कार्यवाही करें जिससे दोबारा ऐसे क्षेत्रों में अवैध खनन नहीं हो सके।
उन्होंने कहा कि सभी टीम सूचनातंत्र के आधार पर खनन, भण्डारण, परिवहन पर एक साथ कार्यवाही करें। बैठक में सहायक खनिज अभियन्ता गौरव मीणा ने बताया कि जिले में अवैध खनन, निगर्मन, भण्डारण को रोकने के लिए खान, राजस्व, वन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 5 संयुक्त दलों का गठन कर 15 जनवरी से 24 जनवरी तक अवैध खनन, निगर्मन एवं भण्डारण आदि के कुल 33 प्रकरण बने है जिनमें से एक अवैध खान, 22 निगर्मन, 10 भण्डारण के हैं। उक्त प्रकरणों में 4 खनिज विभाग, 6 वन विभाग द्वारा कुल 10 एफआईआर संबंधित थानों में दर्ज कराई गई है।
कार्यवाहियों में 5 हजार 184 टन बजरी, 1 हजार 61 टन मैसेनरी स्टोन, 40 टन साधारण मिट्टी जब्त की गई है। इसी प्रकार उक्त कार्यवाहियों में एक जेसीबी, 17 ट्रैक्टर, 4 डम्पर जब्त कर 13 लाख 31 हजार 750 रूपए वसूल किए है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, उप वन संरक्षक श्रमण कुमार रेड्डी, एसडीएम अनिल चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह, जिला परिवहन अधिकारी रजनीश विद्यार्थी, खनिज कार्यदेशक रमेश लोदवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।