Saturday , 18 May 2024
Breaking News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से की शत-प्रतिशत मतदान की अपील

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक सभी मतदाताओं से आवश्यक रूप से मतदान करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने की अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दिवस को मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं।

 

मतदान केन्द्रों पर महिला, वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं के लिए कतार से हटकर मतदान की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर, दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए स्वयंसेवक व वाहन सुविधा, मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पेयजल, रोशनी व शौचालय आदि मूलभूत सुिवधाएं सुनिश्चित करने सहित गर्मियों के मौसम को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर छाया एवं प्रतीक्षा कक्ष की भी समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मतदान के सुखद एहसास हेतु प्रातः 7 बजे से 9 बजे के बीच Happy Hour’s में बूथ पर पधारने वाले मतदाताओं को मतदान सटिर्फिकेट प्रदान कर सम्मान किया जाएगा।

 

District Election Officer appeals to voters for 100% voting in sawai madhopur

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो मैसेज के जरिए सभी मतदाताओं से अपने बूथ पर जाकर 26 अप्रैल को मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साह से शामिल होने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव के लिए कटिबद्ध है। मतदाता एपिक कार्ड के अलावा 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज दिखाकर मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

 

उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि लोकतंत्र में प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने के लिए 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक लोकसभा चुनाव में अपना मत अवश्य डालें, साथ ही परिवार जनों व दूसरों को भी शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें।

About Vikalp Times Desk

Check Also

समाज सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ

सीकर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराल में कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं का माध्यमिक शिक्षा …

भीषण गर्मी जारी, आमजन बरतें एहतियात

श्रीगंगानगर : जिले में अत्यधिक गर्मी के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से …

असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन एवं पीटीआई (कॉलेज शिक्षा विभाग ) परीक्षा-2023 : 7 विषयों की मॉडल उत्तरकुंजिया जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग …

सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा-2023 इतिहास विषय की परीक्षा संपन्न

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) …

सुशासन एवं कार्मिकों को मिले बेहतर सुविधाएं : प्रभारी सचिव संदीप वर्मा

राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन को सुशासन, कार्य स्थल पर कार्मिको को बेहतर सुविधाएं प्रदान …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version