Saturday , 18 May 2024
Breaking News

अंगुली पर मतदान की स्याही का निशान दिखाओ डिस्कांउट पाओ, शहर में 30 संस्थानों ने दिया विशेष ऑफर

लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में सभी मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव के मार्गदर्शन में स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना की अध्यक्षता में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से बैठक के निर्णय अनुसार 26 अप्रैल को मतदान करने वाले मतदाताओं को अंगुली पर मतदान करने का अमिट स्याही का निशान दिखाने पर शहर के 30 संस्थानों द्वारा विशेष छूट दी जाएगी।

 

नगर परिषद आयुक्त फ़तेह सिंह मीना ने सभी व्यापारियों से सम्पर्क करने के लिए टीम बनाई गई। टीम के द्रारा सभी व्यापारियों से बात करते हुए छूट हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि बैठक के निर्णय अनुसार चिरंजी लाल कचौरी कलेक्ट्रेट के पास, रिद्धी सिद्धी हेयर ड्रेसर कलेक्ट्रेट के पास, श्रीराम फ्रेश डिपार्टमेन्टल स्टोर बाल मंदिर कॉलोनी, प्रदीप कुमार लेडिज आईटम शॉप मुख्य बाजार बजरिया, राजमेडिकल शर्मा होटल के पास, गुप्ता मेडिकल स्टोर गणेश मंदिर के सामने, निखार जेन्ट्स पार्लर गणेश मंदिर के सामने द्वारा 10-10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसी प्रकार जनता जोधपुर मिष्ठान प्रेम मंदिर सिनेमा के पास, विष्णु ट्रेडिंग कम्पनी प्रेम मंदिर सिनेमा के पास, नीलकमल क्लोथ स्टोर बरवाड़ा बस स्टेण्ड, गणेश नमकीन भण्डार गणेश मंदिर के सामने, रमेश किराना स्टोर गणेश मंदिर के सामने, सुशील सुहाग सेन्टर चूडी मार्केट, ज्योति ज्यूस सेन्टर मुख्य बाजार बजरिया एवं साहू डिस्पोजल स्टोर सब्जी मंडी बजरिया सवाई माधोपुर द्वारा 5-5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

 

Show the mark of voting ink on your finger and get discount, 30 institutions in the city gave special offer

 

वहीं प्रेम मन्दिर सिनेमा के पास अनिल स्टेशनरी द्वारा कम्पीटीशन गाईड्स पर 50 प्रतिशत की छूट की जाएगी। इसी प्रकार मुख्य बाजार बजरिया में राधिका बैग हाउस, गिरधारी लाल बैग, भगवान दास घड़ी स्टोर एवं शफीक अंसारी बैग द्वारा 20-20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार गुप्ता टाईपिंग बरवाड़ा बस स्टेण्ड द्वारा फोटोकॉपी एवं प्रिन्टआउट पर, मुख्य बाजार बजरिया में इमरान खान बेल्ट एवं चश्मा, रमेशचन्द गौत्तम बेल्ट, चश्मा एवं पर्स शॉप तथा अनस मोहम्मद बेल्ट, पर्स शॉप द्वारा 15-15 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। वहीं अबरार इत्र एवं मिश्रीलाल रेडिमेड गारमेन्ट्स मुख्य बाजार बजरिया द्वारा 18-18 प्रतिशत तथा सुरेश नाथ घड़ी स्टोर मुख्य बाजार बजरिया सवाई माधोपुर द्वारा 12 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसी प्रकार मुख्य बाजार बजरिया में सुनील कुमार गरम मसाला शॉप द्वारा 14 प्रतिशत तथा नवरंग स्टेशनरी गणेश मन्दिर के सामने द्वारा 3 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

समाज सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ

सीकर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराल में कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं का माध्यमिक शिक्षा …

भीषण गर्मी जारी, आमजन बरतें एहतियात

श्रीगंगानगर : जिले में अत्यधिक गर्मी के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से …

असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन एवं पीटीआई (कॉलेज शिक्षा विभाग ) परीक्षा-2023 : 7 विषयों की मॉडल उत्तरकुंजिया जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग …

सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा-2023 इतिहास विषय की परीक्षा संपन्न

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) …

सुशासन एवं कार्मिकों को मिले बेहतर सुविधाएं : प्रभारी सचिव संदीप वर्मा

राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन को सुशासन, कार्य स्थल पर कार्मिको को बेहतर सुविधाएं प्रदान …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version