Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया भयग्रस्त मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डाॅ. एस.पी. सिंह ने गंगापुर के भयग्रस्त मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लालपुर, मालियों की चैकी, मच्छीपुरा एवं कुनकटाकलां का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें बिना किसी भय के अपनी मर्जी से वोट डालने के लिए प्रेरित किया। उन्होने विद्यालयों के प्रवेश द्वार पर ही मतदान केन्द्र की जानकारियां प्रदर्शित करने, पेयजल सुविधा तथा शौचालय सुविधा के पथ प्रदर्शक संकेत प्रदर्शित करने, विद्युत, छाया, रैम्प व्यवस्था सहित सभी आवश्यक सुविधाओं को मुहैया करवाने के निर्देश दिए।

District Election Officer inspection eerie polling booths
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सिंह ने मच्छीपुरा के ग्रामीणों से वार्तालाप कर उन्हें मतदान संबंधी आवश्यक जानकारियां दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें कोई वोट डालने से रोकता तो नहीं है। इस पर सभी ग्रामीणों ने जवाब दिया कि उन्हें कोई वोट डालने से नहीं रोकता है और वे अपनी मर्जी से वोट डालते हैं। कुनकटाकलां स्थित बैरवा बस्ती का दौरा किया तथा वहां बुजुर्ग महिला से पूछा कि क्या आप वोट डालती है, तो उन्होंने हां में जवाब दिया। एक दूसरी ग्रामीण महिला से जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि क्या आपको कोई वोट डालने से रोकता है तो महिला ने जवाब दिया कि उन्हें कोई भी वोट डालने से नहीं रोकता है। महिला ने कहा कि वह इस बार भी अपनी पसन्द से वोट डालेगी। वहीं अन्य ग्रामीणों ने भी जिला निर्वाचन अधिकारी को बताया कि उन्हें मतदान करने से कोई नहीं रोकता है और किसी व्यक्ति विशेष, या पार्टी विशेष को वोट डालने के लिए भी उन पर कोई दबाव नहीं डालता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्रामीणों को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए आश्वस्त किया और उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगर कोई समस्या आये तो आप तहसीलदार अथवा पुलिस को दूरभाष पर सूचित कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने साथ डिप्टी एसपी प्रतापमल, तहसीलदार बनवारीलाल शर्मा भी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version