Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ.एस.पी.सिंह मलारना डूंगर के खिरनी गांव में पहुंचे। यहां पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र पर आवश्यकता की सुविधाओं, शौचालय, पेयजल, रोशनी आदि के सम्बन्ध में बीएलओ एवं अन्य उपस्थित अधिकारियेां से जानकारी प्राप्त की। मतदान केन्द्र पर केन्द्र का नाम, वार्डों का विवरण लिखे जाने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने खिरनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए जाने वाले मतदान केन्द्र के पहुंचने का रास्ता सुगम करने, रोशनी की समुचित व्यवस्था किए जाने, मतदान केन्द्र का विवरण आदि के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने रेम्प तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर संबंधित विकास अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

District Election Officer took a meeting regarding election preparations

ग्रामीणों से किया संवाद:- जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी.सिंह ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर ग्रामीणों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ पंचायत चुनाव करवाने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां की जा रही है। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। उन्होंने ग्रामीणों से भी आग्रह किया कि चुनाव के दौरान आपसी सद्भाव, भाईचारा बनाए रखते हुए चुनाव कार्य को सम्पन्न करवाने में सहयोग प्रदान करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मौके पर ग्रामीणों को चुनाव से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी। उन्होंने ग्रामीणों के सवाल एवं जिज्ञासाओं के जवाब देकर संतुष्ट किया। जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर चुनाव के संबंध में आमजन को भय मुक्त होकर मतदान करने की बात कही। जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं। उन्होंने ग्रामीणों को बीडी, गुटखा, जर्दा, शराब एवं अन्य दुर्व्यसनों से बचने की सलाह दी

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version