Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

संभाग स्तरीय आरोग्य मेले का जिला प्रमुख सुदामा मीना ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

आमजन को निरोगी बनाने में उपयोगी सिद्ध होगा आरोग्य मेला : जिला प्रमुख

राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत आयुष विभाग सवाई माधोपुर द्वारा 8 मार्च से 11 मार्च तक दशहरा मैदान में आयोजित हो रहे चार दिवसीय संभाग स्तरीय आरोग्य मेले का जिला प्रमुख सुदामा मीना एवं नगर परिषद सभापति रमेश बैरवा ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आरोग्य मेले में अधिक से अधिक मरीजों का उपचार कर उन्हें राहत प्रदान की जाए। आयुर्वेद की पद्धतियों, यूनानी, होम्योपेथि चिकित्सा पद्धतियों एवं योग क्रियाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को निरोगी बनाए रखने उपयोगी सिद्ध होगा आरोग्य मेला।

 

 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जीतेन्द्र सिंह नरूका ने कहा कि आयुर्वेद भारत की सबसे प्राचीन रोग निवारण पद्धति है जिससे हजारों सालों से रोगियों का उपचार वेद्यों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एलोपैथी के साथ-साथ आयुष पद्धतियां भी रोग निवारण में उपयोगी है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस आरोग्य मेले में पधारकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील भी की है। नगर परिषद सभापति ने कहा कि सम्भाग स्तरीय आरोग्य मेला सवाई माधोपुर की जनता को स्वस्थ एवं क्रियाशील बनाए रखने महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने आमजन से अपील कि है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयुष चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से स्वयं एवं उनके परिजनों के असाध्य रोगों का ईलाज कराकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान कराएं।

 

District head Sudama Meena inaugurated the division level health fair by cutting the ribbon

 

भरतपुर संभाग आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. मदन मोहन गौतम ने कहा कि चार दिवसीय आरोग्य मेले में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा परामर्श, स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क औषध वितरण, पंचकर्म, क्षारसूत्र, अग्निकर्म एवं जलौकावचारण चिकित्सा की जानकारी, विशेषज्ञों द्वारा प्रकृति परीक्षण व नाड़ी परीक्षण, योग विशेषज्ञों द्वारा योग क्रियाओं का प्रदर्शन एवं विभिन्न रोगों के लिए व्यक्तिगत योग निर्देशन, विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धित विषयों पर व्याख्यान, आयुष औषधियों, जड़ी-बूटी उत्पादों व औषध पादपों का प्रदर्शन एवं बिक्री, सामान्य रोगों के घरेलू उपचार की जानकारी प्रदान की जाएगी। मेले में आयुष की विभिन्न औषध निर्माता कम्पनियों द्वारा उनके आयुर्वेद एवं होम्योपैथी उत्पादों (औषधियो) का प्रदर्शन किया जा रहा है।

 

 

उन्होंने कहा कि आरोग्य मेले में शारीरिक शिक्षकों एवं कार्मिकों द्वारा प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से प्रातः 8 बजे तक योगाभ्यास एवं रोगानुसार योग प्रणायाम की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर एवं डीपीएम राजीविका यशार्थ शेखर, उप निदेशक आयुर्वेद विभाग सवाई माधोपुर डॉ. राजेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह, आरोग्य मेला प्रभारी डॉ. पुरूषोत्तम लाल गौतम, सह मेला प्रभारी डॉ. विजय शंकर, नेहरू युवा केन्द्र के रजत भारद्वाज सहित अन्य चारो जिलों से पधारे चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, फार्मोसिस्ट उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version