Saturday , 6 July 2024
Breaking News

जिला स्तरीय कोविड-19 वार रूम किया गया स्थापित

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज गुरूवार को आदेश जारी कर जिला स्तरीय कोविड-19 वार रूम स्थापित किया है। वार-रूम के दूरभाष नम्बर 07462-220602 है। वार रूम के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी एवं सहायक प्रभारी के रूप में उप निदेशक कृषि आत्मा अमरसिंह को नियुक्त किया है।

 

 

जिला कलेक्टर ने बताया कि वार-रूम द्वारा राज्य सरकार एवं जिला स्तर पर जारी किये जाने वाले आदेशों की पालना एवं समस्त सूचनाएं संकलित कर उच्चाधिकारियों/राज्य स्तरीय वार-रूम को प्रेषित की जायेगी। इस कार्य के लिये सूचना सहायक राकेश मीना विभिन्न सूचनाओं का संकलन कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित करेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वार-रूम 24 घण्टे सातों दिन तीन पारियों में आगामी आदेश तक कार्य करेगा।

 

 

इसके लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अलग-अलग तीन पारियों ड्यूटी लगाई गई है। प्रथम पारी प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सहायक राजस्व लेखाधिकारी हरिमोहन मीना को पारी प्रभारी, सूचना सहायक सीताराम बैरवा, कनिष्ठ सहायक आशुतोष, कनिष्ठ सहायक मनीष कुमार शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक नीतेश मीना को नियुक्त किया गया है।

 

District level Covid-19 War Room has been established

 

द्वितीय पारी अपरान्ह 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घनश्याम महावर को पारी प्रभारी, सूचना सहायक देवेन्द्र वर्मा, कनिष्ठ सहायक कपिल गोयल, कनिष्ठ सहायक विक्रम सिंह गुर्जर एवं पंचायत प्रसार अधिकारी हेमन्त सिंह को नियुक्त किया है।

 

तृतीय पारी रात्रि 10 बजे से प्रातः 8 बजे तक प्राचार्य डाईट रमेशचन्द जैन को पारी प्रभारी, कनिष्ठ सहायक जयप्रकाश मीना, कनिष्ठ सहायक अंनिकेत भदौरिया, कनिष्ठ सहायक तुलसी मीना को नियुक्त किया है। इसी प्रकार रिजर्व पारी के लिये एडीईओ चन्द्रशेखर जोशी को पारी प्रभारी, जयवंत महावर एवं सांख्यिकी निरीक्षक सतीश कुमार बैरवा को नियुक्त किया है।

 

जिला कलेक्टर ने बताया कि किसी भी कार्मिक द्वारा बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने व लापरवाही बरतने पर उनके विरूद्ध राजकीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व राजस्थान असैनिक सेवाऐं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 की धारा के तहत कार्यवाही की जायेगी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version