Friday , 5 July 2024
Breaking News

जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड समारोह हुआ आयोजित 

चित्तौड़गढ़ : भारत सरकार के बाल वैज्ञानिकों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने एवं समस्याओं के समाधान के लिए शुरू किए गए इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत जिला स्तरीय समारोह का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (शहर) में किया गया। दो दिवसीय इस जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड में जिले के 376 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है। आयोजित जिला स्तरीय समारोह एवं मानक प्रदर्शनी के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बाल वैज्ञानिकों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि बाल वैज्ञानिक कोई ऐसा काम करें, जिसकी समस्या का समाधान हो। उन्होंने आयोजित बालिकाओं द्वारा इंस्पायरिंग डांस को एक महत्वपूर्ण इनोवशन बताया। जिला कलक्टर ने कहा कि शहरी, ग्रामीण राजकीय विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों के बालक बालिकाएं इसमें भाग ले रहे हैं, लेकिन उनमें जिज्ञासा होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा की जिज्ञासा से ही नवाचार होगा।

 

District level Inspire Award ceremony organized in Chittorgarh

 

सोचने समझने और पढ़ना पूरी मेहनत से करना होगा। उन्होंने चयनित बाल वैज्ञानिकों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चे मिट्टी की तरह होते हैं, उन्हें आप बचपन से ही जिस तरह से ढ़ालेंगे व आगे चलकर नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चे जिस दिशा में रुचि रखते हैं उन्हें इस दिशा में मोटिवेट करें। इस अवसर पर उन्होंने कक्षा 6 से 10 तक के बाल वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रारंभ में संस्था प्रधानाचार्य प्रज्ञा जैन ने इंस्पायर अवार्ड की जानकारी दी और बताया कि भारत सरकार के इस इंस्पायर अवार्ड में जिले की 376 बालक बाल वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। दो दिवसीय कार्यक्रम में बालक-बालिकाओं ने कई मानक मॉडल तैयार किए हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तर के पश्चात चयनित पांच प्रतिशत बालक-बालिकाएं राज्य स्तर पर जाएंगे। इसके बाद चयनित बालक बाल विज्ञानी स्टार्टअप कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 6 से 10वीं तक के बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास करना प्रमुख उद्देश्य है। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक, माध्यमिक) सहित बाल वैज्ञानिक एवं अभिभावक गण मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

भाषण के हिस्से हटाए जाने पर राहुल गांधी ने लिखी लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद एवं विपक्ष नेता राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

एएमपी कोटा का नि:शुल्क रोजगार मेला सम्पन्न

कोटा:- एसोसिएशन मुस्लिम प्रोफेशनल्स कोटा द्वारा चिल्ड्रन टीटी कॉलेज, दादाबाड़ी, कोटा में नि:शुल्क विशाल जॉब …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version