“जिला स्तरीय खनिज समिति की बैठक 30 दिसंबर को”
अवैध खनन/निर्गमन की प्रभावी रोकथाम एवं मोनिटरिंग के लिए गठित जिला स्तरीय खनिज समिति की बैठक, सिलिकोसिस प्रकरणों की रोकथाम, समीक्षा एवं पीडितों को किए गए भुगतान, डीएमएफटी की बैठक 30 दिसंबर को दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में होगीं यह जानकारी सहायक खनिज अभियंता ने दी।
“जन्म मृत्यु रजिस्ट्रेशन की जिला स्तरीय बैठक 30 दिसंबर को”
जन्म मृत्यु रजिस्ट्रेशन की समीक्षा के लिए गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 बजे होगी। यह जानकारी सहायक निदेशक सांख्यिकी आर.एस.जात ने दी।
“सेवा निवृत होने वाले कार्मिक परिपक्वता दावा करें ऑनलाईन”
राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग द्वारा राज्य सरकार के अभियान के तहत एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के दौरान सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों को राज्य बीमा परिपक्वता दावा भुगतान अप्रैल 2020 में किया जाना है।
संयुक्त निदेशक बलराम स्वणकार ने बताया कि उक्त सभी कार्मिक एसआईपीएफ पोर्टल पर अपना आवेदन ऑनलाईन कर हार्ड कॉपी के साथ मूल पॉलिसी व बीमा रिकॉर्ड बुक 20 जनवरी तक आवश्यक रूप से जिला कार्यालय में प्रस्तुत कर दे जिससे उनका अप्रैल 2020 में भुगतान किया जा सके। उक्त कार्मिक अपनी राज्य बीमा की अन्तिम कटौती माह दिसंबर 2019 के वेतन से करें।
“बैंक का आंठवे स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम होंगे आयोजित”
बडोदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के आंठवे स्थापना दिवस के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आर.सी.बशेर एवं मुख्य प्रबंधक डी.सी.राजोरा ने बताया कि कार्यक्रम पांच जनवरी तक आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए बैंक द्वारा एक नई योजना प्रारम्भ की है, जिसके अन्तर्गत वेतन खाता खोलने पर 5 लाख का मुफ्त दुर्घटना बीमा एवं कर्मचारी की आयु की पात्रता अनुसार 4 लाख का सामाजिक सुरक्षा बीमा तथा 2 लाख का रूपे डेबिट कार्ड दुर्घटना बीमा कवर प्राप्त होगा।
स्थापना दिवस समारोह में स्वच्छता कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता, वसूली अभियान, ऋण वितरण अभियान, सद्भावना रैली, डिजिटल जागरूकता अभियान, आवर्ती जमा योजना अभियान, ग्राहक संगोष्ठी, चौपाल, भारत सरकार बीमा योजनाऐं में नामांकन, सेवा दिवस, कम लागत की जमाओं हेतु अभियान तथा पांच जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन होगा।