Saturday , 30 November 2024

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शांति समिति के सदस्यों को बताया कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर के बारे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आगाह किया है। देश के कुछ राज्यों में नये वेरियंट के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सवाईमाधोपुर जिला भी कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से संक्रमण वाली सूची में शामिल हो गया है। आमजन की आजीविका को चलाने के लिये सरकार ने लॉकडाउन हटाया है लेकिन आजीविका के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों के लिये इस छूट का लाभ उठाना जिले में कोरोना का फिर से प्रसार कर सकता है। अगली संभावित लहर कितनी घातक होगी, कुछ कह नहीं सकते , हमने तैयारियॉं पूरी की हैं लेकिन सावधान रहें, प्रॉटोकॉल का पूर्ण पालन करें, अधिकतम टीकाकरण करवा लें तो जिला इस संभावित लहर का बेहतर मुकाबला कर पाएगा। कलेक्टर ने बताया कि 21 जुलाई को ईद-उल-जुहा का त्यौहार मनाया जायेगा। वर्तमान में कोरोना की परिस्थितियों के मद्देनजर अत्यधिक भीड़-भाड़ की संभावना को देखते हुए किसी भी सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थान पर सार्वजनिक इबादत करने की अनुमति नहीं होगी। इस पर असरार अहमद एडवोकेट, हारून पठान, मो. अफजल ने गत ईद उल फितर की भांति प्रॉटोकॉल की पूर्ण पालना करवाने के लिये लोगों को जागरूक करने का आश्वासन दिया। प्रत्येक कस्बे, मौहल्ले में लोगों को इस प्रॉटोकॉल की जानकारी हो, इसके लिये मंगलवार को थाना स्तर पर क्षेत्र के मुस्लिम धर्म गुरूओं की बैठक आयोजित की जाएगी।

District level peace committee meeting held in sawai madhopur

ये धर्म गुरू घर पर ही इबादत करने के लिये लोगों को समझायेंगे। ईदगाह, मस्जिद में मौलवी और मुअज्जिन समेत 5-7 लोगों द्वारा ही नमाज अदा की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि श्रावण मास में कावड़ यात्रा समेत सभी प्रकार की धार्मिक यात्रा एवं जुलूस इत्यादि की भी अनुमति नहीं होगी। गोवर्धन में प्रस्तावित मुड़िया पूनों मेला जो 20 जुलाई  से 24 जुलाई तक आयोजित होना था, अगले साल ही आयोजित होगा। कलेक्टर ने शांति समिति के सदस्यों को बताया कि यह जानकारी अपने परिचितो और मौहल्लावासियों को दें ताकि वे वहां जाकर परेशान न हों। जिला कलेक्टर ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि कानून एवं व्यवस्था, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। बैठक में कलेक्टर ने शांति समिति के सदस्यों से पुराने अनुभवों के आधार पर सुझाव मांगे तथा कहा कि समिति के सुझाव प्रशासन के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेंगे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया ने बताया कि त्यौहार के मध्यनजर नफरी भी बढाई गई है। ट्रेफिक व्यवस्था की प्रभारी मॉनिटरिंग के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन संवेदनशीलता के साथ पूरी तरह से सजग है। बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया, एसडीएम कपिल शर्मा, शिवचरण जाटव, डॉ. नगेन्द्र शर्मा, महेश छाबड़ा और रमेश चन्द्र पंसारी भी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Comment on social media, now apologized in Sawai Madhopur

सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी

सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

Kundera Sawai Madhopur Police News 28 Nov 24

5 हजार का इनामी बद*माश अनिल मीना गिर*फ्तार

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कुण्डेरा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !