Saturday , 29 June 2024
Breaking News

सम्भागीय आयुक्त सांवर मल वर्मा ने गौशालाओं का किया निरीक्षण

गौवंश के लिए चारा, छाया, पानी की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा ने रविवार को कुस्तला में श्री राधा गोविंद गौशाला , खैरदा में नन्दबाबा गौ सेवा समिति गौशाला, श्री निम्माकाचार्य श्री श्री जी महाराज गोपेश्वर राधा दानोदर गौशाला जटवाडा कलां, गोपीनाथ गौशाला मलारना डूंगर का निरीक्षण कर गौवंश के संरक्षण व संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।

 

 

सम्भागीय आयुक्त ने नन्दबाबा गौ सेवा समिति गौशाला में गौवंश के लिए लगे पंखों को बंद देख नाराजी जाहिर करते हुए पंखे बंद होने का कारण पूछा। इस गौशाला संचालक द्वारा बंदरों द्वारा तार तोड़ने की बात कहीं गई। उन्होंने गौशाला संचालक को तुरन्त प्रभाव से तारो को सही करवाकर गौवंश के लिए लगे पंखों को चालू करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से अनुदानित संस्थाओं द्वारा गौवंश के संरक्षण व संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

 

 

 

Divisional Commissioner Sanwar Mal Verma inspected the cow sheds of sawai madhopur

 

 

उन्होंने गौशाला में गौवंश के लिए साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, छाया, चारा-पानी, कूलर, पंखों की उपयुक्त व्यवस्था करने के निर्देश भी गौशाला संचालक को प्रदान किए। उन्होंने गौशाला में कार्यरत ग्वाल एवं गौसेवकों से गायों एवं बछड़ो  की संख्या, दुग्ध देने वाली गायों की संख्या एवं गौवंश के लिए किए गए चारे-पानी की व्यवस्था के संबंध में पूछताछ की।

 

 

 

उन्होंने कुस्तला स्थिति श्री राधा गोविंद गौशाला में जन सहयोग से बने चार गोदाम का अवलोकन कर समाज सेवकों के द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की। इस दौरान सम्भागीय आयुक्त ने गौशाला में गौवंश को हरा चारा व गुड़ भी खिलाया एवं गौवंश के लिए जंबो कूलर लगवाने के निर्देश प्रदान किए।

 

 

वहीं उन्होंने डॉ. रामनारायण वर्मा से गौवंश के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीणा, तहसीलदार सवाई माधोपुर मुकेश अग्रवाल, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, गौ सेवा समिति (गोशाला) के अध्यक्ष मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version