Saturday , 29 June 2024
Breaking News

संभागीय आयुक्त ने चिकित्सा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सवाई माधोपुर:- प्रदेश में भीषण गर्मी, लू-तापघात से आम जनजीवन के बचाव हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में शनिवार को संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय, सवाई माधोपुर का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यस्थाओं का जायजा लिया।

 

 

सम्भागीय आयुक्त ने सामान्य चिकित्सालय में पर्ची वितरण केन्द्र, दवा वितरण केन्द्र, ओपीडी, आईपीडी, आपातकालीन वार्ड, महिला एवं पुरूष वार्ड, डेन्टल ओपीडी, इन्जेक्शन रूम, लेबर रूम, जच्चा-बच्चा वार्ड, सोनोग्राफी कक्ष एवं लू-तापघात से प्रभावित मरीजों के उपचार के लिए निर्धारित किए गए हीट वेव वार्ड आदि का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए है।

 

Divisional Commissioner Savarmal Verma took stock of medical arrangements in sawai madhopur

 

 

 

इस दौरान उन्होंने वार्ड में जाकर मरीजों एवं परिजनों से भी चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे इलाज की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के मेडिकल वार्ड, दवा वितरण केन्द्र पर बिजली एवं पेयजल व्यवस्था सहित वर्तमान में संचालित वाटर कूलर के बारे में भी जानकारी ली तथा आमजन के लिए मटकों में पानी भरने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि लू-तापघात को देखते हुए अस्पताल में सभी आईपीडी वार्डों में मरीजों को गर्मी से परेशानी न हो, इसके लिए कूलरो के माध्यम से ठंडी हवा की व्यवस्था सुचारू रखे।

 

 

साथ ही उन्होंने नियमित रूप से कूलरों में पानी भरवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने जिन वार्डों के पंखे खराब होने के कारण चल नहीं रहे है, उन्हें तुरन्त प्रभाव से ठीक करवाने या उनके स्थान पर नए पंखे लगाने के निर्देश दिए। साथ ही वार्डों में बंद पड़ी ए.सी. को भी ठीक करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ओपीडी कक्षों का निरीक्षण करते हुए वहां मरीजों का उपचार कर रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी बातचीत की।

 

 

संभाग्य आयुक्त ने पीएमओ को निर्देश दिए की जो डॉक्टर दवापर्ची  में राजकीय अस्पताल के बाहर मिलने वाली दवा लिखते हैं, उनके विरुद्ध नियमानुसार अनुसार दंडात्मक कार्रवाई करें। उन्होंने लेबर रूम, प्रसूता देखभाल कक्ष, चाइल्ड केयर रूम सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अस्पताल को साफ सुथरा रखने और रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए।

 

 

उन्होंने प्रसूता देखभाल कक्ष में भर्ती प्रसूताओं से उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक भी लिया जिस पर भर्ती मरीजों द्वारा उन्हें मिल रही सुविधाओं एवं इलाज के प्रति संतुष्टि व्यक्त की गई। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जिले में प्रारंभ की गई ओआरएस कॉर्नर वार्ड में पानी की मटकिया एवं कैंपर कूलर, पंखे आदि का भी अवलोकन किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version