Saturday , 6 July 2024
Breaking News

धूमधाम से मनाया डोल ग्यारस का त्यौहार

जिले भर में 26 सितम्बर को डोल ग्यारस का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मन्दिरों से भगवान को विमान रूपी पालकी में बैठाकर वन विहार भ्रमण करवाया गया। जिला मुख्यालय पर शहर, आलनपुर, आवासन मण्डल, बजरिया क्षेत्र में सभी मन्दिरों से भगवान के इस दौरान लोगों ने भगवान को प्रसाद व भेंट चढ़ायी। साथ ही विशेष रूप से बच्चों ने एवं महिलाओं ने भगवान की पालकी के नीचे से निकलकर सभी प्रकार के रोग दोष को दूर करने की प्रार्थना की। श्री विजेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया सवाई माधोपुर के तत्वावधान में डोल ग्यारस का पर्व धूमधाम से मनाया गया भगवान का पंचामृत से अभिषेक किया गया पोषाक धारण कराई गई महाआरती की गई एवं पालकी में विराजमान किया गया तथा अखंड ज्योति एवं बैंड बाजे के साथ शाम 4 बजे भगवान की डोल यात्रा नगर भ्रमण शुरू किया गया।

 

मुख्य बाजार होते हुए वापस शिव मंदिर में पहुंची। रास्ते में गुलाब के फूलों का स्वागत किया गया एवं पंजीरी और चरणामृत का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल एडवोकेट उपाध्यक्ष भगवान दास चौधरी, मंत्री नाथूलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता, सह मंत्री गिरधारी लाल शर्मा, ट्रस्टी गण ओमप्रकाश मित्तल, निरंजन सिंघल, विनोद गर्ग आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार शिवाड़ में जलझूलनी एकादशी पावन पर्व पर दो दर्शन ठाकुर को मंदिरों में सुशोभित कर गांव में भ्रमण करवाते हुए डोल यात्रा धूम धाम के साथ निकाली गई।

 

Dol Gyaras festival celebrated with pomp in sawai madhopur

 

डोल यात्रा में श्रद्धालु बैंड बाजा डीजे की धुन पर नाचे गाते हुए चल रहे थे जगदीश प्रसाद सोनी, पंडित मनीष गौतम ने बताया कि मंगलवार शाम को 5 बजे कस्बे में स्थित लगभग दो दर्जन मंदिरों से पुजारी अपने-अपने ठाकुर को विमान में सुशोभित कर भक्तजन अपने कंधों पर विमान को लिए बैंड बाजा व डीजे की मधुर भजनों की धुन पर अपने गंतव्य स्थान की तरफ निकले डोल यात्रा के दौरान श्रद्धालु ठाकुर के विमान में फल मिठाइयां प्रसाद दक्षिण चढ़कर विमान के नीचे से निकाल कर आशीर्वाद ले रहे थे। वहीं महिलाएं पुरुष अपनी-अपनी टोलियां बनाकर भजनों की मधुर धुन पर नाचते गाते चल रहे थे। सभी मंदिरों की यात्रा अपने-अपने मार्गो से निकलती हुई मुख्य बाजार चौराहे पर पहुंची।

 

जहां से ठाकुर विमान के साथ बैंड बाजा डीजे की भजनों एवं राम धुनि के साथ आगे बढ़े डोल यात्रा कुशवाहा मोहल्ला, कल्याण मंदिर, मुख्य बाजार, लक्ष्मी नारायण मंदिर, हायर सेकेंडरी स्कूल होती हुई, दशहरा मैदान शिव सरोवर तालाब पहुंची जहां सभी ठाकुर का पद स्नान करवाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी नागरिकों ने भगवान के भजनों एवं राम धुनि के साथ नाच गाकर परिक्रमा कर आनंद उठाया। इसके पश्चात सभी पुजारी ने विमान में विराजमान ठाकुर की सामूहिक आरती उतार कर श्रद्धालुओं को तुलसी का प्रसाद वितरण किया और अपने-अपने ठाकुर के साथ पून मंदिरों में पहुंचे एवं उपवास व्रत करने वाले सभी श्रद्धालुओं ने घर पहुंच कर उपवास व्रत खोले।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version