Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए 35 गांवों की 1802.26 लाख रूपये की डीपीआर अनुमोदित

स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन अनुमोदन के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कार्यकारी परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में प्रथम चरण में प्रत्येक पंचायत समिति के पांच-पांच गांवों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर चर्चा के बाद 1802.26 लाख रूपये के कार्यों का अनुमोदन किया गया। बैठक में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए नालियों का निर्माण, तरल पदार्थों का निस्तारण, जैविक खाद, ठोस कचरे के निस्तारण, घर-घर से कचरा संग्रहण के लिए ट्राई साइकिल, ई-रिक्षा आदि के माध्यम से व्यवस्था सहित अन्य कार्यों की विस्तृत डीपीआर रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया। डीपीआर रिपोर्ट के अनुसार संबंधित गांव की जनसंख्या, कुल परिवार, कुल पशुधन, अनुमानित प्रतिदिन का जैविक, अजैविपक एवं ग्रे-वाटर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन तथा इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन, एफएफसी एवं मनरेगा से डवटेल करते हुए गांव वाइज लागत का अनुमोदन किया गया। बैठक में कलेक्टर ने ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए करवाए जाने वाले कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए गांवों को स्वच्छ एंव आदर्श बनाने के निर्देश दिए।

DPR of Rs. 1802.26 lakhs of 35 villages approved for solid and liquid waste management

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत समिति सवाई माधोपुर के आटूण कलां के लिए 47.58 लाख, जीनापुर के लिए 40.96 लाख रूपये, शेरपुर के लिए 59.28 लाख, रांवल के लिए 47.58, रामडी के लिए 49.98 लाख की डीपीआर अनुमोदित की गई। इसी प्रकार पंचायत समिति खंडार के मेई कलां की 18.14, टोडरा की 25.69, गोठडा की 21.09, क्यारदा कलां की 24.30, अल्लापुर की 15.24 लाख की, पंचायत समिति गंगापुर के छावा की 42.31, टोकसी की 46.44, मेडी की 31.32, जाट बडौदा की 32.40 की, मालियों की चौकी की 31.70 लाख की, पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा के रजमाना की 29.67, चौथ का बरवाड़ा की 96.79, बलरिया की 30.95, बिंजारी की 31.25, जौंला की 44.32 लाख रूपए की डीपीआर स्वीकृत की गई है। पंचायत समिति बौंली के बोरदा में 65.37, मोरन में 59.48, गोतोड में 88.78, कोड्याई में 166.32, जस्टाना के लिए 91.17 लाख के कार्य अनुमोदित किए गए। पंचायत समिति मलारना डूंगर के गंभीरा के लिए 58.28, कुंडली नदी में 95.74, तारनपुर में 67.63, एबरा में 140.97 एवं मकसूदनपुरा में 80.36 लाख रूपए की, पंचायत समिति बामनवास के शंकरपुरा में 15.57, भंवरकी में 27.38, रामसिंहपुरा में 20.36, सिरसाली में 20.27 एवं सीतापुरा में 31.59 लाख की डीआरआर अनुमोदित की गई। इस प्रकार जिले में प्रथम चरण में एसबीएम से 445.60 लाख, एफएफसी में 706.53 एवं मनरेगा से 650.13 कुल 1802.26 लाख रूपए के कार्य ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्यों का अनुमोदन किया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.एस. चौहान, सीपीओ बाबूलाल बैरवा, एसबीएम डीपीसी बलवंत सिंह, सभी विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version