नेपाल: नेपाल में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भारत के नेशनल सेंटर फ़ॉर सिस्मोलॉजी ने कहा है भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। इस भूकंप के झटके बिहार और पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाकों में भी महसूस किए गए हैं। सिलिगुड़ी में कई लोगों ने झटके महसूस होने की बात साझा की है। फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 2.36 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र धरती से 10 किलोमीटर की गहराई में रहा। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया है कि शुक्रवार तड़के आए भूकंप का केंद्र सिंधुपालचौक में भैरव कुंड के पास था।
सिंधुपालचौक जिले के स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। हालांकि सहायक मुख्य जिला अधिकारी गणेश नेपाली ने बीबीसी को बताया कि जिला जेल में भूकंप के कारण घबराहट में भागने से एक कैदी को मामूली चोटें आईं हैं।