Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जोधपुर के विद्यालयों सहित राजकीय संस्थाओं की जानी हकीकत 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को जोधपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर विद्यालयों तथा राजकीय संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया और जमीनी हकीकत जानी। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों, पंचायत, आंगनवाड़ी केन्द्र, नंद घर आदि का निरीक्षण किया और इनसे संबंधित व्यवस्थाओं में सुधार के साथ ही उपयुक्त साफ-सफाई के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने कुड़ी हाउसिंग बोर्ड, सेक्टर-2 के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए विद्यालय भवन एवं परिसर का विस्तार से अवलोकन किया। विद्यालय भवन की आंशिक जर्जर स्थिति के चलते कुछ कक्षाओं की व्यवस्था खुले मैदान में किए जाने पर उन्होंने वस्तुस्थिति की जानकारी ली और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष को निर्देश दिए कि भवन निर्माण कार्य का तकमीना बनवाकर जोधपुर विकास प्राधिकरण के साथ चर्चा कर शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करें। दिलावर ने विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं, आंगनबाड़ी केंद्र,नंद घर, शौचालय आदि का निरीक्षण किया तथा विद्यालय की साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा तीसरी, ग्यारहवीं, सातवी आदि के विद्यार्थियों से सहज संवाद भी किया, बच्चों से कविताएं, पहाड़े सुने तथा पूरी आत्मीयता के साथ रोचक अंदाज में उनके सामान्य ज्ञान का परीक्षण भी किया।

 

Education Minister Madan Dilawar knows the reality of government institutions including schools of Jodhpur

 

शिक्षा मंत्री दिलावर ने लूणी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत संगरिया के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य कार्मिकों से उनके कार्यालय के कार्यकलापों एवं प्रबन्धों आदि के बारे में जानकारी ली, उपस्थिति रजिस्टर, कार्यालय की बैठक विवरण पंजिका आदि अन्य दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया। दिलावर ने फील्ड में जाने की सूचना एवं विस्तृत विवरण की सूचना के लिए कार्यालय में मूवमेंट रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए और कहा कि कार्यालय की कार्य प्रणाली में आवश्यक सुधार के साथ ही अनुशासन की पालना सुनिश्चित हो सकेगी। शिक्षा मंत्री ने ग्राम पंचायत कार्यालय के ई-मित्र कक्ष, बैठक सभागार, सरपंच कक्ष, रिकॉर्ड रूम, शौचालय आदि का निरीक्षण किया तथा सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भदवासिया का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर के विभिन्न कक्षा कक्षों का अवलोकन किया, उपस्थिति रजिस्टर, स्टाफ रूम आदि के साथ विद्यालय की विभिन्न व्यवस्थाओं का विस्तार से निरीक्षण किया। शिक्षा मंत्री ने विद्यालय के शौचालय  की साफ सफाई पर नाराजगी जताई तथा संबंधितों को इसके लिए निर्देशित किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version