Monday , 1 July 2024
Breaking News

मोदी सरकार के आठ वर्ष: दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण व नवाचार को समर्पित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केन्द्र सरकार के आठ वर्ष दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ देश की सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण व नवाचार को समर्पित रहे हैं। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. भरतलाल मथुरिया ने मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर केन्द्र सरकार के विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में कही। वार्ता के दौरान पूर्व विधायक हरिनारायण बैरवा, पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंगलाल जाट, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान संयोजक संतोष मथुरिया जिला उपाध्यक्ष हरिओम गर्ग, जिला मंत्री हरिप्रसाद गुप्ता, बलवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष श्रीचरण महावर उपस्थित रहे। पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. भरतलाल मथुरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भारत और श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, मोदी सरकार ने हमेशा गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी है।
सरकार की हर योजना और हर नीति के केंद्र में गरीब है। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण ही मोदी सरकार का लक्ष्य है। मोदी सरकार जन कल्याण के लिए, जनभागीदारी के साथ, जन सरोकार को समर्पित जन-जन की सरकार है। किसान का सम्मान हो, गरीब का कल्याण हो, युवा को अवसर हो, महिलाओं का उत्थान हो, तकनीक में नवाचार हो, विश्व पटल पर भारत की मजबूत पहचान हो, इतिहास की समस्याओं का स्थायी समाधान हो। ये सब अगर संभव हुआ है तो वह मोदी की दृढ इच्छा शक्ति, दूरदर्शी नेतृत्व की बदौलत हुआ है। मोदी की सरकार ने आठ सालों में 45 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खुलवाकर देश के गरीब जन को भी मुख्यधारा के अर्थतंत्र का हिस्सा बनाया। यह आर्थिक समावेशन का अद्वितीय मिसाल है। 2 करोड़ 39 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर की चाबी दे दी गई है।
2014 में आई मोदी सरकार ने आठ सालों में देश के लगभग शत-प्रतिशत परिवारों को इस दायरे में लाने का सफल प्रयास किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर के विकास को सर्वोपरि रखा। अपनी रीतियों-नीतियों में पूर्वोत्तर को प्राथमिकता देना शुरू किया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोविड काल में भारत ने “जान भी और जहान भी” का संकल्प लेकर मानवतावादी दृष्टि से परिचित कराया। नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली जन-कल्याणकारी सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल में मोदी सरकार ने भारत को नई दिशा दी है, विकास के नए आयाम गढ़े हैं। आर्थिक, सामरिक, राजनैतिक सहित आज हमें हर क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। राजनीति से परिवारवाद, तुष्टिकरण और भेदभाव समाप्त हुआ है, यह दौर सबका साथ-सबके विकास का मंत्र है।
डाॅ. मथुरिया ने बताया कि एक भारत और श्रेष्ठ भारत के निर्माण हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ऐतिहासिक व साहसिक निर्णय लिए हैं। अनुच्छेद 370 को खत्म करने के ऐतिहासिक निर्णय ने घाटी को युगांतरकारी परिवर्तन की ओर बढ़ाया। तीन तलाक जैसे कानून लंबे समय से हमारी मुस्लिम माताएं और बहनें तीन तलाक जैसी कुप्रथा को झेलती जा रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम न आंख झुकाकर न आंख उठाकर बल्कि आंख मिलाकर बात करेंगे, इस तरह भारत के सम्मान को विश्व में ऊँचा किया। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, भारत के आन-बान और शान की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने से कभी परहेज नहीं किया।
Eight years of Modi government- Dedicated to service, good governance, poor welfare and innovation with strong will power
खेलो इण्डिया के मन्त्र से अभूतपूर्व उपलब्धी हमारे लिए बहुत गौरव का विषय है। सरकार के केंद्र में विदेश नीति रही है जिससे योग को मिली वैश्विक मान्यता कोई साधारण घटना नहीं थी। विश्व के लगभग दस सम्मानित देशों ने माननीय प्रधानमंत्री को सम्मानित किया यह कुशल कूटनीति का परिचायक भी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ब्रू-रियांग समझौता कर लगभग 34 हजार लोगों को त्रिपुरा में बसाया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार का काम किस तरह से होना चाहिए, सरकार की दिशा कैसे होनी चाहिए, सरकार का लोगों से कनेक्ट किस तरह से होना चाहिए, सुशासन को चरितार्थ कैसे करना है, इन सभी सवालों का जवाब हमें 2014 से चली आ रही प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार के कामकाज को देखने से पता चल जाता है।
उज्ज्वला योजना, आवास से गरीबों को छत, किसान सम्मान से किसानों को सबल बनाती है और वही हमारी सरकार भारत के सांस्कृतिक वैभव की भी पुनर्स्थापना के संकल्प को भी साकार करती है। एक देश एक राशन कार्ड से हमारे गरीब भाई-बहन देश के किसी कोने में मुफ्त में मिलने वाले राशन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। भारत के मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करके जान भी और जहान भी का नारा देकर यह बता दिया कि भारत कोविड से लड़ने में सक्षम है। भारत में कोविड को भारत वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना दो दर्जन से अधिक देशों को जरूरी दवाएं दी। मेडिकल उपकरण दिए। विश्व के सबसे बड़े टीकाकारण अभियान को सफलतापूर्वक चलाया। हमारे लिए राजनीति सेवा का माध्यम है, हमारे कार्यकर्ता कोविड मरीजों को भोजन पहुंचाने, बुजुर्गों की देखभाल, टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने का काम युद्ध स्तर पर बिना भेदभाव के किए।
प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का मन्त्र दिया। जनधन योजना में खाते खुलवाकर जनधन के बिचैलियों का पूरा खेल खत्म कर दिया है। किसानों को सशक्त, समय-समय पर एमएसपी बढ़ाना, सिंचाई योजनाओं का सुचारू रूप से संचालन, स्वायल हेल्थ कार्ड के द्वारा खेती को बढ़ावा देना, ई-मंडियों के द्वारा किसानों की फसल को बाजार तक पहुंचाना सरकार ने हर दिशा में किसानों के कल्याण के लिए समर्पित रही है। किसान सम्मान निधि हमारे किसान भाइयों के लिए वरदान साबित हुआ है, हमारे छोटे किसानों को अब खाद, बीज की चिंता नहीं होती। 12 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में साल के छह हजार रूपये सीधा उनके खाते में पहुंचता है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version