Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

‘पनौती’ और “जेबकतरे” वाली टिप्पणी के लिए चुनाव आयोग का राहुल गांधी को नोटिस

निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी को निर्वाचन आयोग का यह नोटिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर “पनौती” और “जेबकतरे” वाली उनकी टिप्पणी के लिए दिया गया है। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को इस नोटिस पर जवाब देने के लिए 25 नवंबर तक की मोहलत दी है।

राहुल गांधी ने 21 नवंबर को कहा था कि, “पीएम मतलब पनौती मोदी, अच्छा भला हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, हरवा दिया, टीवी वाले यह नहीं कहेंगे, मगर, जनता जानती है।”

Election Commission notice to Rahul Gandhi for 'Panauti' and 'pickpocket' remarks

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम गए हुए थे। यहां ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि, “ये (बयान) शर्मिंदगी भरा है। राहुल गांधी ने ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है जो गाली है। प्रधानमंत्री पद की गरिमा के बारे में ऐसे शब्दों के प्रयोग, जिस हमारे नेता को दुनिया सम्मान दे रही है, क्या हो गया है राहुल गांधी को? वो सीखते नहीं हैं।”

गत मंगलवार को ही राहुल गांधी ने राजस्थान की एक चुनावी रैली में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अदानी एक टीम की तरह काम कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि, “जब अदानी लोगों की जेब मारते हैं तो मोदी का काम होता है लोगों का ध्यान भटकाना। ये दोनों लोग एक टीम की तरह काम करते हैं। बीजेपी अपनी हर योजना से अरबपतियों की मदद करती है लेकिन हम मज़दूरों की मदद करते हैं।”

उन्होंने कहा कि, “उत्तराखंड में मजदूर खदान में फंसे हुए हैं, लेकिन 24 घंटे मीडिया सिर्फ क्रिकेट की बात कर रही है, थोड़ा वक्त हमारे मजदूरों को भी दीजिए। इसी तरह मीडिया में सिर्फ नरेंद्र मोदी जी नजर आते हैं, क्योंकि वे अदानी का काम करते हैं। मोदी जी जीएसटी का पैसा अदानी को भेजते हैं और अदानी मोदी जी का चेहरा मीडिया में दिखाते हैं।”

(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version