Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

भारत निर्वाचन आयोग ने की है सुलभ मतदान की व्यवस्था

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण राजस्थान में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए है। जो चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रभावी रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 957 मतदान केन्द्र है। जिनमें गंगापुर सिटी में 237, बामनवास में 238, सवाई माधोपुर में 237 एवं खण्डार में 245 है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 10 लाख 12 हजार 805 मतदाता है, जिनमे 5 लाख 40 हजार 901 पुरूष एवं 4 लाख 71 हजार 904 महिला मतदाता शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 में जिले की चारों विधानसभाओं का कुल 68.33 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में 61.96 प्रतिशत ही मतदान हुआ था।

 

एपिक कार्ड:- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में आयोग द्वारा मतदान हेतु एपिक कार्ड (फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र) को मतदान हेतु मतदाता का प्रमुख पहचान पत्र माना गया है।

 

मतदाता सूचना पर्चियां:-  जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि मतदान की तारीख, समय आदि जानने में सुविधा प्रदान करने के लिए मतदाता सूचना पर्चियां जारी की जाएगी। मतदान सूचना पर्ची में क्यूआर कोड के साथ-साथ मतदान केन्द्र, तिथि, समय आदि महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी लेकिन इसमें मतदाता की फोटो नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सभी नामांकित मतदाताओं को मतदान की तारीख से कम से कम 5 दिन पहले मतदाता सूचना पर्चियां वितरित की जाएगी। हालांकि मतदाता सूचना पर्ची को मतदाता के पहचान के प्रमाण के रूप में अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

Election Commission of India has made arrangements for easy voting

 

ब्रेल मतदाता सूचना पर्चियां:- आयोग ने विधानसभा आम चुनाव 2023 में दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सामान्य मतदाता सूचना पर्चियों के साथ-साथ ब्रेललिपि युक्त सूचना पर्चियां बीएलओं के माध्यम से दृष्टिबाधित मतदाताओं के घर तक देने की घोषणा की है।

 

मतदाता गाइड:- विधानसभा आम चुनाव 2023 में बीएलओं द्वारा चुनाव से पहले मतदाता सूचना पर्ची के साथ-साथ मतदता के घर एक मतदाता मार्गदर्शिका (गाइड) पहुंचाई जाएगी जिसमें उन्हें मतदान की तारीख और समय, बीएलओ के सम्पर्क विवरण, महत्वपूर्ण वेबसाईटों, हेल्पलाइन नंबरों के बारे मे जानकारी दी जाएगी। जिसमें मतदान केन्द्र पहचान के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ-साथ मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को क्या करना है और क्या नहीं करना है इसकी भी जानकारी इस मार्गदर्शिका में प्रदान की जाएगी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version