Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

जिले के पात्र मतदाताओं को पहली बार मिली होम वोटिंग की सुविधा

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान निर्वाचन विभाग समावेशी एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। इसी क्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए प्रदेश में पहली बार विधानसभा आम चुनाव 2023 में होम वोटिंग की पहल की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने आज मंगलवार को सवाई माधोपुर विधानसभा की 87 वर्षीय नाथूलाल एवं 84 वर्षीय लाड़ देवी निवासी गौतम कॉलोनी में होम वोटिंग का निरीक्षण करने पहुंचे।

 

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों के दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले विशेषयोग्यजनों को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान करने से मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करने में असमर्थ मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

 

Eligible voters of the district got the facility of home voting for the first time in rajasthan Assembly Election 2023

 

उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिलों की चारों विधानसभाओं में 14 नवंबर, 2023 से इस सुविधा का लाभ लेने का विकल्प चुनने वाले पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर होम वोटिंग करवाई जा रही है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के लिए 10, बामनवास के लिए 12, सवाई माधोपुर एवं खण्डार के लिए दस-दस मतदान दलों की टीम बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। प्रथम दिन 18 से लेकर शतकीय आयु के मतदाताओं द्वारा होम वोटिंग के माध्यम से अपने मत का प्रयोग किया गया।

 

जिसमें विधानसभा बामनवास के टोंड निवासी 18 वर्षीय विशेष योग्यजन अनुराग, खण्डार विधानसभा के जीनापुर निवासी 101 वर्षीय हीरालाल एवं खण्डार विधानसभा की ग्राम खेडली निवासी 101 वर्षीय रामकन्या को होम वोटिंग के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर सकी। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग सुविधा का लाभ देने के लिए मतदान दल जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पात्र मतदाताओं के उनके घर तक पहुंचे। यहां सभी आवश्यक तैयारियों के बाद निर्वाचन प्रक्रिया के तहत बूथ बनाकर होम वोटिंग करवाई गई।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version