Friday , 5 July 2024
Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला, उपखंड एवं पंचायत मुख्यालयों पर हुए योग के कार्यक्रम

जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय योग दिवस का कार्यक्रम समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।
जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी. सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किषोर कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भगवान धन्वंतरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद योग प्रशिक्षक युगल बिहारी शर्मा ने उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस कर्मी, स्काउट गाइड, एन.सी.सी, एस.पी.सी, एन.एस.एस, गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों, महिलाओं सहित अन्य योगार्थियों को सुबह सात से आठ बजे तक विभिन्न आसन, प्राणायाम एवं योगाभ्यास करवाया।

Events Yoga District, Subdivision Panchayat Headquarters International Yoga Day
योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान योग प्रशिक्षक ने योग की उपयोगिता बताते हुए योगाभ्यास को शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने योग की क्रियाओं का अभ्यास करवाते हुए योग से रोगों को दूर रखने के सम्बन्ध में जानकारी भी दी। योगाभ्यास स्थल परेड ग्राउंड पर आयुष विभाग की ओर से योग की क्रियाओं सम्बन्धित प्रदर्शनी भी लगाई गई।
जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा, सीईओं जिला परिषद किशोर कुमार, एसडीएम रघुनाथ, उप निदेशक आयुर्वेद गिर्राज तिवाड़ी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीना, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मिथलेश शर्मा, सीएमएचओ डाॅ. तेजराम मीना, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, विकास अधिकारी सवाई माधोपुर सरोज बैरवा, आरयूआईडीपी के हरीश अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, विद्यालयी बालक बालिकाए तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इसी प्रकार उपखंड एवं जिले की 200 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास के कार्यक्रम हुए जिसमें योग प्रशिक्षकों ने हजारों लोगों को योग का अभ्यास करवाया।
इसी प्रकार स्थानीय आचार्य नानेश शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, कुस्तला सवाई माधोपुर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी मंगलेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुकेश जैन व मीना शर्मा ने माॅ भगवती की प्रतिमा के समक्ष दीप-प्रज्वलन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। शर्मा ने छात्राध्यापिकाओं को लाभदायक योग करवाए। कार्यक्रम के अन्त में निदेशक रविन्द्र कुमार जैन ने सभी छात्राध्यापिकाओं तथा स्टाफ को योग के फायदे बताए तथा संकल्प दिलाया की निरोग रहने एवं रखने के लिए प्रतिदिन योग को अपनाएगें।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version