चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी बनी मां, दिया बेटे को जन्म
चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी बनी मां, दिया बेटे को जन्म, आईएएस प्रदीप गवांडे और टीना डाबी को हुई पुत्र रत्न की प्राप्ति, पुत्र रत्न की प्राप्ति पर आईएएस दंपत्ति के घर पर छाई खुशियां, बैचमेंट सहित कई लोग दे रहे बधाइयां, पाक विस्थापित बुजुर्ग महिला ने दिया था पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद, कुछ दिन पहले ही गोदभराई रस्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर की थी साझा, टीना डाबी ने 2015 में यूपीएससी की परीक्षा में किया था टॉप।