Tuesday , 2 July 2024
Breaking News

कृषक अशोक कुमार के लिए वरदान बना फार्म पौण्ड 

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वर्ष 2021-22 में पंचायत समिति मलारना डूंगर की ग्राम पंचायत तारनपुर निवासी अशोक कुमार पुत्र लक्ष्मीनारायण के पास 4 हैक्टेयर जमीन होने के बावजूद सिंचाई का स्त्रोत नहीं होने से वह अपनी जमीन पर फसल नहीं उगा सकता था। अशोक कुमार ने सहायक कृषि अधिकारी मलारना चौड़ रामप्रसाद मीना को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी ली।

 

 

इस पर उसे बताया कि अगर कृषक के पास सिंचाई का स्त्रोत नहीं है तो वह विभाग द्वारा लागत का 60 प्रतिशत या अधिकतम 63 हजार रूपए अनुदान का लाभ लेकर फार्म पौण्ड निर्माण का कार्य करा सकता है। जिसमें वर्षा के पानी को संग्रहित किया जा सकता है और फार्म पौण्ड के पानी से फसलों में सिंचाई कर अधिक उत्पादन का लाभ उठा सकते है। कृषक अशोक कुमार ने वैसा ही किया, वर्ष 2019-20 एवं वर्ष 2021-22 में अलग-अलग खसरों में कृषि विभाग द्वारा दिये जाने वाले अनुदान का लाभ लेकर फार्म पौण्ड का निर्माण करवाया।

 

 

Farm pond became a boon for farmer Ashok Kumar in sawai madhopur

 

फार्म पौण्ड निर्माण से पूर्व उसे 4 हैक्टेयर जमीन से दो लाख रूपए की पैदावार होती थी। लेकिन जब से उसने फार्म पौण्ड बनवाया उसके बाद 2 हैक्टेयर जमीन में अमरूद के 600 पौधे लगा दिये। कृषक द्वारा विभागीय अनुदान पर निर्मित कराये गये कच्चे फार्म पौण्ड में वर्षा का पानी संग्रहित हुआ जिससे उसने अमरूद के पौधों की सिंचाई कर बगीचा तैयार किया। अमरूद के बगीचे से वह सालाना 5 लाख रूपए के अमरूद बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहा है। उससे पहले केवल बाजरा एवं चना इत्यादि फसल ही कर पाता था।

 

 

लेकिन कृषि विभाग की सलाह एवं सहयोग से उसके जीवन की काया पलट गई। अब वह फार्म पौण्ड के बचे हुए पानी से गर्मीयों में लगभग 0.5 हैक्टेयर जमीन में जायद की फसल यथा तरबूज, ककड़ी, खरबूजा की फसल लेकर 50 हजार की आय गर्मियों में भी अर्जित कर रहा हूँ। इस प्रकार कृषक अशोक कुमार सालाना 5.5 लाख रूपये कमाता है। इस प्रकार कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर चलाई जा रही फार्म पौण्ड निर्माण की योजना कृषक अशोक कुमार के लिए वरदान साबित हुई है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version