Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

8 वर्षीय बालिका के अपहरण की झूठी सूचना देने वाला पिता गिरफ्तार

बामनवास थाना पुलिस ने 8 वर्षीय बालिका का अपहरण की झूठी सुचना देने वाले पिता को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी मनीष बैरवा पुत्र परसादी लाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गत दिनांक 21.03.2023 को अभय कमाण्ड भरतपुर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्ची विद्यालय मे पढ़ने के लिए गई थी जो अभी तक घर पर नहीं पहुंची है। बच्ची का बैग जंगल में
पड़ा हुआ है एवं बैग में एक पर्ची मिली है जिसमें लिखा है अभी तो लड़की को लेकर जा रहा हूं। आगे तुम्हारे साथ और बुरा होगा। अभय कमाण्ड से थानाधिकारी बामनवास मनीष शर्मा द्वारा सूचनाकर्ता के मोबाइल नंबर पुछे गये तो सूचनाकर्ता को नम्बर 9024341933 अवगत कराये गये। प्राप्त मोबाइल पर सम्पर्क किया गया, तो सूचनाकर्ता मनीष बैरवा निवासी गण्डाल ने बताया कि मैं कुछ समय में ही थाने पर उपस्थित हो रहा हूं।

कार्रवाई का विवरण:- वर्तमान में पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा गुमशुदा एवं अपव्रत बच्चों को माता-पिता को मिलाने का विशेष अभियान (Khushi-6) संचालित है। अभियान के दौरान अपव्रता बालकों को माता-पिता से मिलाने के लिए एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में, एएसपी गंगापुर सिटी प्रकाशचन्द व तेज कुमार पाठक पुलिस उपाधीक्षक वृत्त बामनवास द्वारा अभियान में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। अभय कमाण्ड कंट्रोल भरतपुर से प्राप्त सूचना की प्रकृति अत्यन्त संवेदनशील होने के कारण थाने पर
समस्त आरोपियों को एकत्रित कर प्राप्त सूचना से अवगत कराया एवं उच्चाधिकारियों को भी प्राप्त सूचना के सन्दर्भ में हालात निवेदन किये गये। कुछ समय पश्चात मनीष बैरवा निवासी गण्डाल उपस्थित थाना आया जिसके द्वारा अभय कमाण्ड भरतपुर से प्राप्त सूचना को ही बताया गया।

 

Father arrested for giving false information about kidnapping of Minor girl

 

कल दिनांक 21.03.2023 को सहायक उपनिरीक्षक राजेश सिंह द्वारा मनीष बैरवा को न्यायालय परिसर बामनवास में देखा गया था एवं व्यक्ति की न्यायालय में उपस्थिति के सन्दर्भ में आसूचना संकलित की गई तो ज्ञात हुआ कि मनीष बैरवा निवासी गण्डाल अपनी पुत्री के अपहरण का झूठा इस्तगासा न्यायालय में करने आया था। परन्तु अधिवक्ताओं द्वारा इस प्रकार का इस्तगासा करने का इन्कार कर दिया था। सूचनाकर्ता मनीष बैरवा निवासी गण्डाल के द्वारा मदिरापान कर रखा था एवं अभय कमाण्ड कंट्रोल भरतपुर मे दी गई सूचना की पुष्टि गांव गण्डाल मे सम्पर्क कर की गई तो गांव में सूचना की पुष्टि नहीं हुई एवं पुलिस द्वारा भी पुछने पर मामला झूंठा प्रतीत होने का आभास हुआ। तत्पश्चात सूचनाकर्ता के संबंध में पुर्वानुमान होने पर मनीष बैरवा से कड़ाई से पुछताछ की गई तो बताया कि मैं अपनी पुत्री रामाबाई उर्फ मंयुडी को सुबह मेरे बहनोई महेन्द्र बैरवा निवासी पीरकेदा के घर पर छोड़कर आया हूं। पुछताछ के दौरान बताये गये तथ्यो की पुष्टि के लिए मनीष बैरवा के मोबाइल से महेन्द्र बैरवा के मोबाइल पर वार्तालाप की गई तो महेन्द्र बैरवा द्वारा बताया गया कि मनीष बैरवा सुबह अपनी बेटी को मेरे घर पर छोड़ गया था और कह कर गया था कुछ दिन बाद मैं इसको ले जाऊंगा। सूचनाकर्ता मनीष बैरवा के द्वारा अभय कमाण्ड को दी गई सूचना अपुष्ट सिद्ध हुई। चूंकि मनीष बैरवा अपनी पत्नि कृष्णा देवी के प्रेमी सरवन बैरवा को झूंठे मुकदमा में फंसाने के लिए अपहरण की साजिश रची एवं इस बात की भी पूर्ण संभावना है कि मनीष बैरवा भविष्य में भी सरवन बैरवा को फंसाने के लिए अवांछित घटना कारित कर सकता है। मनीष बैरवा का शराब संबंध परीक्षण ब्रीथ एनालाईजर से थाना परिसर में ही किया गया तो नशे शराब की मात्रा 93/100mg प्रदर्शित हुई। मनीष बैरवा द्वारा संज्ञेय अपराध कारित करने की संभावना होने पर गैरसायल मनीष बैरवा पुत्र परसादी लाल निवासी गण्डाल पुलिस थाना बामनवास जिला सवाई माधोपुर को संवैधानिक अधिकारों से अवगत कराते हुए नियमानुसार जरिये फर्द गिरफ्तारी के अदम अदखाल जमानत गिरफ्तार किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version