Friday , 5 July 2024
Breaking News

हरनारायण के राजस्व खाते में दर्ज हुआ पिता का सही नाम

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत टापुर में आयोजित शिविर गांव के हरनारायण को यहां – वहां चक्कर लगाने से मुक्ति दे गया। हरनारायण के राजस्व खाते में उसके पिता के नाम के बजाय दादा का नाम दर्ज था। इसे सही करवाने के लिए हरनारायण को चक्कर लगाने पड़े रहे थे।

 

 

ऐसे में प्रशासन गांव के संग शिविर में हरनारायण ने उपस्थित होकर शिविर प्रभारी को बताया कि उसके ग्राम झाड़ोदा की खातेदारी भूमि के राजस्व रेकार्ड में वल्दियत में पिता के नाम की जगह दादा का नाम दर्ज है, जिसके कारण वह राज्य सरकार की कई योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहा था।

 

 

 

शिविर प्रभारी ने हरनारायण के प्रकरण को दर्ज रजिस्टर कर तहसीलदार, चौथ का बरवाड़ा से मौका रिपोर्ट ली गई एवं प्रार्थी हरनारायण की खातेदारी भूमि में वल्दियत में प्रार्थी के दादा के नाम के स्थान पर पिता का नाम अंकित कर प्रार्थी हरनारायण को मौके पर ही लाभ प्रदान किया गया।

 

 

 

 

पिता का नाम सही दर्ज होने पर हरनारायण ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लगाए जा रहे शिविरों में उनके काम हो रहे है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

Father's correct name recorded in Harnarayan's revenue account in Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan

 

आपसी सहमति से करवाये खाता विभाजन, भाईचारा एवं सद्भाव बना रहा

 

प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर में लोगों के मौके पर ही कार्य होने से लोगों में प्रसन्नता एवं शिविरों को लेकर उत्साह है। शिविर में आपसी सहमति से खातों का विभाजन होने से भाईचारा एवं सद्भाव भी बढ़ रहा है।

 

 

ग्राम पंचायत भारजा नदी के खातेदार कन्हैया पुत्र रामकरण, कजोड़ पुत्र कल्याण, धमबू पुत्र लक्ष्मण, चतरी देवी पत्नी प्रहलाद वगैरह अपनी सामलाती भूमि का बंटवारा करवाने हेतु कई वर्षों से परेशान थे।

 

 

 

 

सभी लोग प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर ग्राम पंचायत भारजा नदी मे उपस्थित हुए अपनी समस्या शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर योगेश कुमार डागुर को सुनाई। शिविर प्रभारी ने प्रार्थीयो की समस्या सुनकर तत्काल कार्यवाही करते हुए हल्का पटवारी भारजा नदी को तकास्मा स्कीम तैयार करने के आदेश प्रदान किये। पटवारी हल्का द्वारा मौके पर तकास्मा स्कीम तैयार की एवं मौके पर ही खातेदारो के बंटवारा करवाया गया।

 

 

 

 

शिविर में सामलाती भूमि अलग-अलग होने से खातेदारो द्वारा संतुष्टि जाहिर की और प्रसंन्नता  व्यक्त की। लाभार्थियों ने कहा कि कहा कि प्रशासन गांवो के संग अभियान -2021 हमारे लिए वरदान साबित हुआ। उन्होंने कहा कि हमारी जमीन का बटवारा होने से झगडे फसाद की जड़ खत्म हो गई।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version