Paris Olympic 2024: अल्जीरिया की मुक्केबाज ईमान खलीफ के गोल्ड मेडल जीतने के बाद 24 घंटे के अंदर ही जेंडर विवादों में रहीं एक और मुक्केबाज ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत लिया है। ताइवान की मुक्केबाज लिन यू-तिंग ने पोलैंड की 20 वर्षीय मुक्केबाज जूलिया जेरेमेटा को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
पिछले साल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दौरान ईमान खलीफ और लिन यू-तिंग को जेंडर एलिजिबिलिटी टेस्ट में फेल होने के कारण अयोग्य करार दे दिया गया था। हालांकि उन्हें पेरिस ओलंपिक में भाग लेने की अनुमति दी गई थी। इस प्रतियोगिता में यह उनकी सर्वसम्मत निर्णय से चौथी जीत थी, ताइवान की 28 वर्षीय खिलाड़ी ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा।
लिन की जीत ने इस ओलंपिक की सबसे विवादास्पद कहानियों में से एक के अंत का संकेत दिया है, लेकिन इस पर बहस जारी रहने की संभावना है और इसका असर इस बात पर भी पड़ सकता है कि लॉस एंजिल्स में होने वाले अगले ओलंपिक में मुक्केबाजी हिस्सा होगी या नहीं।