Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

पीजी कॉलेज में वित्तीय साक्षरता सप्ताह का हुआ आयोजन 

पीजी कॉलेज सवाई माधोपुर के साइबर क्लब एवं उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के संयुक्त तत्वाधान में 26 फरवरी से 1 मार्च के मध्य चल रहे आरबीआई का “वित्तीय साक्षरता सप्ताह” (FLW) का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में साइबर क्लब के प्रभारी डॉ. प्रेम सोनवाल में बताया कि इस वर्ष की थीम “करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय स्मार्ट” हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर गोपाल सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को अभी से ही बचत की आदत डालनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी वित्तीय समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

 

Financial literacy week organized in PG college sawai madhopur

 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, सवाई माधोपुर के ब्रांच मैनेजर योगेश कुमार मीना ने बचत और कंपाउंडिंग की शक्ति, छात्रों के लिए बैंकिंग आवश्यकता और डिजिटल एवं साइबर स्वच्छता विषयों पर विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को उदाहरण देकर समझाया। प्रश्नोत्तर सत्र में वक्ता ने भागीदारों के प्रश्नों के उत्तर दिए। कार्यक्रम में प्रो. पांचाली शर्मा, डॉ. उषा पिल्लई, विनायक लोदवाल, उर्मिला मीना, डॉ. प्रियंका सैनी, डॉ. रोमिला कर्णावट, मोनीषा मीना, कुंजीलाल मीना, मो. शाहिद जैदी, मनीषा कुमारी शर्मा सहित 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

 

करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय स्मार्ट

 

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 26 फरवरी से 1 मार्च, 2024 तक चलाये जा रहे वित्तीय साक्षरता के विशेष सप्ताह के अन्तर्गत शुक्रवार को राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाईमाधोपुर में वित्तीय साक्षरता का एक शिविर आयोजित किया गया। शिविर में वित्तीय साक्षरता कीे थीम “करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय स्मार्ट” पर लगभग 50 से अधिक विद्यार्थियों एवं शिक्षको को विस्तार से भारतीय रिजर्व बैंक से पधारे जिला अधिकारी राजा राम बैरवा ने बैंकिंग स्ट्रक्चर, बजट आय-व्यय का संतुलन, बचत, निवेश के विभिन्न प्रकार, चक्रवृद्धि ब्याज का पॉवर, विभिन्न गतिविधियों हेतु ऋण योजनाएं, उच्च शिक्षा ऋण, जनसुरक्षा की सूक्ष्म बीमा योजनाएं, पेंशन योजनाओं पर जानकारी दी। जिला अग्रणी प्रबंधक परेश नाथ बनर्जी ने डिजिटल बैंकिंग लेन देन, एटीएम, यूपीआई, इवालेट्स, ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ने एवं प्रोत्साहित करने हेतु प्रेरित किया। सायबर धोखाधड़ी से बचने के अनेक उपायों पर जागरूक किया एवं सदैव सावधान व सतर्क रहने की अपील की। सायबर क्राइम के विरुद्ध शिकायत के लिये हेल्पलाइन 1930 के बारे में भी बताया। शिविर में सहायक अग्रिणी जिला प्रबंधक रानु चांदना ने उक्त जानकारियां दी। वित्तीय साक्षरता सलाहकार मोजिराम मीना ने भी शिरकत की तथा भारतीय रिजर्व बैंक से पधारे जिला अधिकारी राजाराम बैरवा ने प्रश्नोतरी कर विजेताओं को पुरूस्कार भी प्रदान किए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version