तुर्की: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से म*रने वालों की संख्या कम से कम 76 हो गई है। तुर्की के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। आग की इस घटना में मा*रे गए सभी लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री कमाल मेमीसोग्लू ने कहा है कि हा*दसे में 51 लोग घायल हुए हैं।
इन्हीं में से एक व्यक्ति आईसीयू में है। इसके अलावा 17 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस आग पर काबू पाने में 12 घंटे का समय लग गया। तुर्की के कानून मंत्री ने बताया है कि इस मामले में 9 लोगों को गिर*फ्तार किया गया है। गिर*फ्तार किए गए लोगों में रिसॉर्ट का मालिक शामिल है।
आखिर कब लगी आग:
बोलू में स्थित 12 मंजिला ग्रांड कार्टाल होटल में स्थानीय समयानुसार मंगलवार तड़के 3.27 बजे आग लगी थी। होटल में 234 लोग रुके हुए थे। बोलू तुर्की की राजधानी अंकारा से 170 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, वहां काफी कम तापमान की वजह से दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में एक घंटे से अधिक समय लग गया।