Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

भाजपा सांसद रंजीता कोली के घर पर फायरिंग, घर के दरवाजे पर चस्पा किया धमकी भरा पत्र 

भरतपुर:- प्रदेश में महिला सुरक्षा का मुद्दा अब और गहराता नजर आ रहा है। कुछ दिनों पूर्व राजधानी जयपुर में पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर सरेआम हमला करने का भी मामला सामने आया था। उनकी गाड़ी पर अज्ञात बाइकसवार बदमाशों ने पत्थर फेंके थे।

 

 

 

 

वहीं कल मंगलवार की रात को भाजपा सांसद रंजीता कोली के भरतपुर बयाना स्थित आवास पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर हमला कर दिया। बदमाशों के हमले के दौरान सांसद रंजीता बेहोश हो गई।

 

 

 

 

 

सुचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच बेहोश सांसद रंजीता कोली को बयाना के ही सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वहीं, अज्ञात बदमाश हमले के बाद सांसद के घर पर एक धमकी भरा पत्र भी चस्पा कर मौके से फरार हो गए।

 

 

अबकी बार सीधे गोली मार दी जाएगी

 

 

कल मंगलवार आधी रात को भाजपा सांसद रंजीता कोली के बयाना में स्थित आवास पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर हमला कर दिया। साथ ही हमलावरों ने सांसद के आवास के दरवाजे पर एक धमकी भरा लेटर भी चस्पा कर दिया।

 

 

 

पत्र में साफ तौर पर लिखा था कि दलित है दलित की तरह रह पहले भी तेरे को छोड़ दिया था. पत्र में सांसद को धमकी देते हुए लिखा की अपनी औकात में रह नहीं तो अगली बार सीधे गोली मार दी जाएगी और कोई नहीं बचा पाएगा।

 

 

Firing at BJP MP Ranjita Koli's house in bharatpur, threatening letter pasted on the door

 

 

लेकिन अब पुलिस जांच में जुटी है। घटना को लेकर सांसद रंजीता कोली ने बताया कि आधी रात को अज्ञात बदमाशों ने घर पर आकर फायरिंग कर दी और साथ ही घर के गेट पर लगे हुए सांसद के पोस्टर पर जिंदा कारतूस भी चस्पा कर गए। लेकिन पुलिस अधिकारी अभी तक फायरिंग करने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

 

 

 

 

फिलहाल सांसद रंजीता कोली के घर पर सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस द्वारा पड़ोसियों और परिजनों से घटना के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस पूरे घटनाक्रम को लेकर कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है।

 

 

 

घर पर फायरिंग के नहीं कोई तथ्य

 

 

दहशत में बेहोश हुई भाजपा सांसद रंजीता कोली का बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। सांसद रंजीता कोली के सीने में दर्द की सूचना भी बताई जा रही है। स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए चिकित्सकों की टीम हॉस्पिटल पहुंची है।

 

 

 

वहीं बयाना सीईओ अजय शर्मा ने कहा कि सांसद रंजीता कोली के आवास पर पोस्टर पर चस्पा किए गए जिंदा कारतूस बरामद कर लिए है, लेकिन घर पर फायरिंग
करने की कोई साक्ष्य नहीं मिले है।

 

 

 

सांसद पर पूर्व में भी हो चुका है हमला

 

 

गौरतलब है कि 6 माह पहले गत 27 मई 2021 की रात्री को भी सांसद की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया था। और बाद में एक अन्य बदमाश ने सांसद रंजीता कोली को फोन कर गोली मारने की धमकी दी, हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार लिया था।

 

 

 

वहीं गत 7 नवंबर को जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में बीजेपी की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर हमला करने का सनसनीखेज मामला भी सामने आया था। ऐसे में अब कई सवाल उठ रहे हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौ*त

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version