Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

शनिवार से शुरू होगा शिवाड़ में महाशिवरात्री का पांच दिवसीय मेला

शिवाड़ कस्बे के घुश्मेश्वर मंदिर में 18 फरवरी से पांच दिवसीय महा शिवरात्रि महोत्सव मेले का शुभारम्भ होगा। जिसकी तैयारियां मंदिर ट्रस्ट एवं ग्राम पंचायत ने पूरी कर ली है। घुश्मेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि घुश्मेश्वर मंदिर परिसर में सोलर प्लांट लगाया गया है इससे रोशनी की बेहतर व्यवस्था के साथ मंदिर में बिजली की बचत भी होगी मेला मैदान में चकरी झूला व दुकानें सजने लगी है। वहीं महाशिवरात्रि महोत्सव पर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र गोश्त में स्वर गार्डन मंदिर परिसर में फूल बंगला झांकी एवं देव गिरी पर्वत पर मंदिर प्रवेश दर पर रंग-बिरंगी लाइटे रहेगी। शर्मा ने बताया कि पुराणों के अनुसार बाहरवां ज्योतिर्लिंग के रूप में घुश्मेश्वर धाम शिवालय स्थापित है और इसके चमत्कारों के कारण जन-जन की आस्था का केंद्र बना हुआ है।

 

मेले में यह होंगे कार्यक्रम:-18 फरवरी को ध्वजारोहण चार पहर का पूजन संपूर्ण रात्रि व रात्रि 8 बजे से कालरा भवन में भक्ति संध्या होगी। 19 फरवरी को महाशिवरात्रि पूजन व दोपहर लक्ष्मी उद्यान का नवीनीकरण नवीन रसोईघर का लोकार्पण एवं रात्रि को दशहरा मैदान में विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। 20 फरवरी को दशहरा मैदान में रात्रि 9 बजे कवि सम्मेलन एवं मंदिर परिसर में पारंपरिक सोमवारी जागरण होगा और 21 फरवरी को मेले का समापन होगा। महाशिवरात्रि उत्सव को ध्यान में रखते हुए ईसरदा रेलवे स्टेशन पर 18, 19 व 20 फरवरी को जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस का ठहराव किया गया है जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

 

Five day fair of Mahashivaratri will start in Shivad from Saturday

 

महाशिवरात्री के अवसर पर भव्य भजन संध्या कल

 

श्रीविजेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया सवाई माधोपुर के तत्वावधान में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा इस प्रोग्राम के बैनर व पंपलेट का विमोचन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर को भव्य रोशनी से सजाया गया है। इस अवसर पर आकर्षक और भव्य झांकी सजाई जाएगी। 17 फरवरी शुक्रवार को रात्रि 8 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा।

 

जिसमें प्रख्यात कलाकार पीयूष भावसार इंदौर, गौतम शर्मा दुनी, मेगा सूर्यवंशी, रितिका अग्रवाल व अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे भजन संध्या का कार्यक्रम ट्रस्ट परिसर में ही होगा भजन संध्या का लाइव प्रसारण यूट्यूब एवं इमेजिन पर देखने के लिए उपलब्ध होगा। 18 फरवरी को प्रातः 7 बजे से विद्वान पंडितों द्वारा रुद्राभिषेक व दुग्ध अभिषेक होगा। रुद्री पाठ के बाद महाआरती होगी। जिसके बाद प्रसाद वितरण होगा। इस अवसर पर भगवान को विशेष श्रंगार से सजाया जाएगा। अग्रवाल ने सभी भक्तजन अधिक से अधिक संख्या में सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version