Sunday , 18 May 2025
Breaking News

भारी बारिश से जिले में बाढ़ के हालात, घरों में घुसा पानी

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय सहित जिले में हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और जिला मुख्यालय सहित जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। जिले भर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भी दिन में और देर शाम तक भी कई बार बारिश का दौर चल रहा था। लेकिन गुरूवार को अल सुबह करीब 4 बजे से शुरू हुई तेज बारिश के बाद करीब दो घंटो में ही जिला मुख्यालय पर पानी का सैलाब बहने लगा।

 

 

 

Flood situation in Sawai Madhopur due to heavy rains

 

 

भारी बारिश के चलते रणथंभौर के सभी झरने सहित जिले के सभी नदी नाले उफान पर आ गए। जिला मुख्यालय के बीचों बीच बहने वाला लटिया नाला रौद्र रूप में नजर आया। बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए। शहर में मुख्य बाजार, खण्डार रोड़ पर हरिजन बस्ती, कंजर कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, खेरदा, राजनगर, आदर्श नगर सहित कई कॉलोनियों में कई घरों में पानी भर गया है। हाउसिंग बोर्ड में सेक्टर तीन के मकानों के साथ ही मुख्य सड़क पर लटिया का पानी बहता नजर आया।

 

 

 

 

 

जिसके कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तेज बारिश के बाद कई कालोनियां जलमग्न नजर आई। जहां सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए लोगों को घरों से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। सुबह हुई तेज बारिश के चलते शहर बड़े राजबाग में लटिया नाले पर बनी पुलिया टूट गई। जिसमें एक बस नाले में बह गई और इसके साथ ही उस समय पुलिया पर मौजूद चार लोग भी तेज बहाव में बह गए। गनीमत रही की मौके पर मौजूद सिविल डिफेंस टीम और स्थानीय लोगों की सुझबुझ से नाले में बहे युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

 

 

 

 

 

वहीं पुलिया टूटने के बाद करीबन दो दर्जन लोग पुलिया के दुसरी ओर फंस गए। जिन्हें शहर चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में सिविल डिफेंस की ओर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू किया। तब जाकर फंसे हुए लोगो ने राहत की सांस ली। भारी बारिश के चलते जिला अस्पताल में भी पानी भर गया। जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों, चिकित्सकों एवं अस्पताल के स्टाफ को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान भैरू दरवाजे के पास गोपाल जी का मन्दिर की पुलिया, बम्बोरी में लटिया पर बनी रपट जलमग्न हो गये। वहीं खेरदा में पुरानी पुलिया से होकर पानी निकलने लगा।

 

 

 

 

 

शेरपुर झरेटी नाले में पानी आने से करीब 20 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया। इसी तरह बोदल पुलिया और कुशालीदर्रा में पानी की भारी आवक होने से सवाई माधोपुर से मध्य प्रदेश एवं खंडार क्षेत्र का संपर्क कट गया। बोदल पुलिया पर लगी लोहे की रेलिंग आदि पानी के तेज बहाव में बह गये। लटिया नाले के पानी से सूरवाल बांध में लगातार पानी की आवक से सूरवाल गांव भी जलमग्न नजर आया। लालसोट मार्ग पर कई फिट पानी के चलते रास्ता बंद हो गया। भारी बारिश से जिला मुख्यालय पर उपजे हालातों को देखते हुऐ जिला कलेक्टर द्वारा जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया।

 

 

 

 

जिला अधिकारियों ने जल भराव वाली क्षेत्रों का दौरा भी किया। जिले में हुई भारी बारिश से चंबल, गलवा, बनास, मोरेल नदी ऊफान पर है। जिससे दर्जनो गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। नदियों में तूफान आने से बरियारा, धनौली, पुसोदा, सूरवाल, दहलोद, भारजा आदि गांव जलमग्न हो गए। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई। हालांकि प्रकृति को कोई रोक नहीं सकता। लेकिन पूर्व में राजस्थान का चेरापूंजी कहे जाने वाले जिले में यह वर्षा आपदा का कारण नहीं कही जा सकती। आपदा के लिए मानवीय क्रियाकलापों से समस्याऐं उत्पन्न हुई हैं। पानी के रास्तों को रोकने से यह आपदा उत्पन्न होती नजर आती है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Neeraj Chopra did this feat for the first time, but remained in second place

नीरज चोपड़ा ने पहली बार किया ये कारनामा, लेकिन दूसरे स्थान पर रहे

नई दिल्ली: लगातार दो बार ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड …

चोरों ने दो मुख्य मंदिरों को बनाया निशाना

चोरों ने दो मुख्य मंदिरों को बनाया निशाना     सवाई माधोपुर: बौंली में अज्ञात …

Collector conducted a surprise inspection regarding heatwave management in sawai madhopur

हीटवेव प्रबंधन एवं चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिले में भीषण गर्मी एवं मौसमी बीमारियों के प्रभाव को देखते हुए जिला …

Tributes paid to senior journalist and IFWJ national president K. Vikram Rao

वरिष्ठ पत्रकार एवं आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव को दी श्रद्धांजलि

सवाई माधोपुर: देश के ख्यातनाम पत्रकार एवं अग्रणी पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !