Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

चार हजार पांच सौ लीटर वाॅश की नष्ट

“चार हजार पांच सौ लीटर वाॅश की नष्ट”

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देश पर आबकारी विभाग एवं प्रशासन द्वारा अवैध व हथकड़ शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत रविवार को आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर बिनोबा बस्ती सवाई माधोपुर एवं ढाणी रामगढ़ थाना चौथ का बरवाड़ा में अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ कार्रवाई कर दोनों स्थानों पर कुल 45 सौ लीटर अवैध हथकड़ शराब का वाॅश नष्ट किया।
जिला आबकारी अधिकारी मधुसूदन सैनी ने बताया कि रविवार को सुबह जिला मुख्यालय की विनोबा बस्ती में आबकारी इंस्पेक्टर रमेश मीना के नेतृत्व में कार्रवाई कर पांच सौ लीटर वाॅश नष्ट किया। इसी प्रकार अपरान्ह में आबकारी थाने के लक्ष्मी प्रसाद चौधरी एवं पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ढाणी रामगढ़ में चार हजार अवैध हथकड़ शराब की वाॅश नष्ट की तथा 21 भट्टियों को नष्ट किया।

Four thousand five hundred liters of wash was destroyed

“अवैध एवं हथकड़ शराब के खिलाफ अभियान 31 तक”

अवैध व हथकड़ शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने व इसे रोकने के लिए जिले में 16 जनवरी से 31 जनवरी तक जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग की ओर से संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने अभियान में हथकड़ व अवैध शराब के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश आबकारी विभाग, प्रशासन एवं पुलिस
के सभी उपखंड अधिकारियों एवं पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिए है कि उनके क्षेत्र में अवैध शराब की दुकान संचालित नहीं हो तथा मदिरा के अवैध निर्माण, उत्पादन, परिवहन, संग्रहण व बिक्री पाए जाने पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करें। जिले में स्थित मदिरा की दुकानदारों की संयुक्त रूप से जांच कर यह सुनिश्चित करें कि इन दुकानों में अन्य राज्य की मदिरा संग्रहित नहीं हो एवं दुकानों में मदिरा बोतलों से अनुज्ञाधारी द्वारा किसी प्रकार की छेडछाड कर टेंम्परिंग नही की गई है। जिले में हाइवे पर स्थित ढाबों आदि के आसपास नियमित जांच करने, जिले में अवैध मदिरा बनाने वाले चिन्हित गांवो में संयुक्त रूप से कार्रवाई करने, जिले की एमपी से लगती सीमा पर विशेष निरोधात्मक उपाय करने, मुखबिर सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version