Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

15 अगस्त से होगा निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फूड पैकेट वितरण कार्यक्रम 15 अगस्त से शुरू होगा। कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि यह कार्यक्रम एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु समितियों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समिति में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार एवं कोषाधिकारी रहेंगे।

 

Free Annapurna food packets will be distributed from 15 August in sawai madhopur

 

 

उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तरीय निगरानी समिति में सम्बंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं प्रवर्तन अधिकारी/सम्बंधित निरीक्षक रहेंगे। वहीं ग्राम पंचायत स्तरीय निगरानी समिति में पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य दुकानदार इस समिति से समन्वय रखते हुए उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी उचित मूल्य दुकानदार फूड पैकेट के भण्डारण हेतु सुरक्षित स्थान का चयन करें। उन्होंने निर्देशित किया कि फूड पैकेट में उपलब्ध करवायी जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। 15 अगस्त को वृद्ध महिला लाभार्थी द्वारा ही ध्वजारोहण कर योजना का शुभारम्भ किया जाना है।

 

 

 

 

जिला रसद अधिकारी ने ज्ञानचन्द ने बताया कि जिले की 597 उचित मूल्य दुकानों पर उक्त कार्यक्रम उत्सव की तरह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट में प्रत्येक लाभार्थी को 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 लीटर खाद्य तेल 1 किलो आयोडाइज नमक, 100 ग्राम मिर्च पाउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर एवं 50 ग्राम हल्दी पाउडर निःशुल्क वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 2 लाख 15 हजार 132 परिवार है, जिनमें से महंगाई राहत शिविरों मे मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट हेतु 2 लाख 2 हजार 757 परिवारों द्वारा पंजीकरण करवाया जा चुका है।

 

 

 

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि उक्त फूड पैकेट का वितरण महंगाई राहत शिविर में पंजीकृत खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा प्राप्त जिन लाभार्थियों का पंजीकरण महंगाई राहत शिविर में नहीं हुआ है वो लाभार्थी अभी भी मंहगाई राहत शिविरों में जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। फूड पैकेट का वितरण पोस मशीन से बायोमैट्रिक सत्यापन प्रणाली द्वारा उसी प्रकार किया जाएगा। जैसे खाद्य सुरक्षा योजना के गेहूं का वितरण किया जाता है। अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण हेतु खाद्य तेल एवं शेष खाद्य सामग्री के लिए अलग-अलग 2 बार बायोमैट्रिक सत्यापन किया जाएगा।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version