Saturday , 6 July 2024
Breaking News

आज और भविष्य के दौर की जरूरत है गांधीवाद – विनोद जैन

शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ मलारना डूंगर व स्थानीय उपखण्ड प्रशासन के सहयोग से एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विनोद जैन ने अपने उदबोदन में शब्दों से श्रद्धांजलि देते हुए कहा की आज के दौर में गांधी दर्शन जीवन की पहली प्राथमिकता है। गांधी दर्शन ही जीवन का आधार है। आज व भविष्य के दौर की पहली जरूरत है गांधी दर्शन।

 

आज देश का युवा गांधी से विमुख होता जा रहा है, विदेशों में गांधी दर्शन का डंका बज रहा है, कॉलेजों और विश्व विद्यालय में गांधी को एक विषय के रूप मे पढ़ाया जा रहा है। हम लोग गांधी दर्शन को भूल रहे है। जबकि विदेश में लोग गांधी दर्शन पर पीएचडी कर रहे, शोध पत्र लिख रहे है और हम लोग वाट्सअप यूनिवर्सिटी के जाल मे उलझें हुए है। इसी प्रकार कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान देवपाल मीणा ने कहा की गांधी दर्शन से जीवन में सादगी मिलती है आपसी भाईचारा व सामाजिक सौहार्द देखने कों मिलता है।

 

Gandhism is the need of today and future - Vinod Jain

 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी कृष्ण मुरारी मीणा, रामोतार मीणा, ग्राम पंचायत मलारना डूंगर सरपंच जाहिद खान, मीनू कुमारी मीणा रहे है। इसी दौरान शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ सवाई माधोपुर के जिला सह संयोजक व मुख्य वक्ता संतोष कुमार स्वामी ने कहा की भारत को जानना है तो पहले गांधी को जानो। कुछ साम्प्रदायिक ताकतें देश को तोड़ने में लगी है, गांधी सहित कई आजादी के दीवानों के लिए वाट्सअप पर अनावश्यक व अनर्गल टिप्पणी को कॉपी पेस्ट करने में लगे है।

 

हम गांधी मित्रों का पहला कर्तव्य है की हमे इनका पुरजोर तरीके से विरोध करना है। इसी प्रकार कार्यक्रम को आसीब खलीफा, रामगोपाल खटीक, बृजकिशोर शर्मा, मीनू कुमारी मीणा ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान अंजली राजावत, कीमत सैनी, ललिता मीणा सहित उपखण्ड मलारना डूंगर के कॉलेज सदस्य व गांधी मित्रों ने भाग लिया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version