Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक हुई आयोजित

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख विनीता मीना की अध्यक्षता एवं जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह के सानिध्य, विधायक बामनवास इंद्रा मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार की उपस्थिति में जिला परिषद सभागार में हुई। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने जिला परिषद के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव, उठाए गए मुद्दों तथा लोगों की समस्याओं से जुडे प्रकरणों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए।

General council meeting district council organized sawai madhopur
साधारण सभा की बैठक में जिला परिषद के सदस्यों ने जिले में खाद एवं उर्वरकों की उपलब्धता रहे तथा किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पडे। इसके लिए किए गए उपायों एवं प्रबंधों की जानकारी मांगी। कृषि विभाग के उप निदेशक ने खाद की उपलब्धता एवं मांग के अनुसार समुचित आपूर्ति का भरोसा दिलाया। इसी प्रकार खाद की दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा किए जाने तथा नियमित मोनिटरिंग के निर्देश कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए सदस्यों ने उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं सीएचसीए पीएचसी में चिकित्सा कार्मिकों के रिक्त पद भरने एवं चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में अपनी बात रखी। चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ ने सदस्यों के सवालों के जवाब दिए। छाण गांव में फैल रही बीमारी एवं चिकित्सा की समुचित व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर ने सभी पंचायतों को सफाई की व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। मच्छर रोधी गतिविधियों के लिए एमएलओ छिडकाव, एंटी लार्वा गतिविधियां एवं फोगिंग के संबंध में भी निर्देश दिए गए। इसी प्रकार शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए सदस्यों ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्टाफिंग पैटर्न का अनुमोदन नहीं होने पर नाराजगी जताई तथा कलेक्टर ने इसे शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। गंगापुर में पेयजल की समस्या के संबंध में कलेक्टर डॉ. सिंह ने पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को तुरंत कार्यवाही करने तथा आवश्यकतानुसार टैंकर से पानी सप्लाई की व्यवस्था के निर्देश दिए। वाटरशेड के सहायक अभियंता को बौंली मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करने के निर्देश भी दिए गए। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने खराब सडकों के संबंध में 30 नवंबर तक सभी सड़कों के पेचवर्क के कार्य करवाने तथा जिले में कुल 750 किमी सडक के पेचवर्क कार्य करवाने शीघ्र शुरू करने की बात कही। बहतेड के लाइनमेन की शिकायत के संबंध में कलेक्टर ने अधिशासी अभियंता को पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराने एवं कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार फसलों के खराबे के संबंध में गिरदावरी पूरी किए जाने तथा फसल बीमा के संबंध में भी कलेक्टर डॉ. सिंह ने सदन में जानकारी रखी। बैठक में पशुपालन, बिजली निगम, पंचायत राज सहित अन्य विभागों से संबंधित प्रकरणों एवं सदस्यों के सवालों के जवाब भी अधिकारियों द्वारा दिए गए। बैठक में यूआईटी से जुडे गांवों में पट्टों के संबंध में भी यूआईटी सचिव ने जानकारी दी। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ.सिंह ने अधिकारियों से कहा कि जन प्रतिनिधियों के प्रस्तावों एवं सुझावों को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं का समाधान करें तथा इसकी सूचना जिला परिषद सदस्यों को भी दी जाए। बैठक में जिला परिषद सदस्यों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version