Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाएं – कलेक्टर

सभी उपखंड अधिकारी, ब्लॉक सीएमएचओ, विकास अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी मिलकर माइक्रो लेवल पर प्लानिंग कर कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे वैक्सीनेशन के कार्य को शत-प्रतिशत करवाएं। ये निर्देश जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जूम वर्चुअल माध्यम से आयोजित जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को दिए। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कहा कि कोविड के प्रसार को रोकने तथा आमजन की सुरक्षा के लिए टीकाकरण एक मजबूत एवं सशक्त हथियार हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास पहली एवं दूसरी लहर का अनुभव हैं। दूसरी लहर के आंकडे बताते है कि 45 से अधिक एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में संक्रमण की दर अपेक्षाकृत कम रही। जबकि 18 प्लस आयुवर्ग में संक्रमण की दर अधिक थी। इसी प्रकार जिन लोगों के टीके लग चुके थेए उनके संक्रमण हुआ भी तो असिम्टोमेटिक या माइल्ड रहा तथा संक्रमण से शीघ्र रिकवर भी हो गए। केचुअल्टी भी टीकाकरण करवा चुके लोगों में बहुत कम रही। ऐसे में इससे सबक लेकर टीकाकरण को शत-प्रतिशत लक्ष्य तक पूर्ण करवाया जाएं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 45 प्लस आयुवर्ग के लिए टीकों की पर्याप्त उपलब्धता हैं। 18 प्लस आयुवर्ग के लिए भी शीघ्र ही टीके उपलब्ध हो जाएंगे। उन्होंने टीकाकरण के लिए माइक्रो लेवल पर प्लानिंग करने, लोगों को अधिक से अधिक मोबलाइज करके टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण के लिए सैशन साइट्स बढाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार टीकाकरण के लिए सैशन साइट्स को डाइनेमिक बनाने, मोबाइल ओपीडी यूनिट के साथ टीकाकरण टीम को जोड़ने के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि यदि कोविड की कोई तीसरी लहर आती भी है तो हमें इससे बचने के लिए सभी को जल्द से जल्द टीकाकरण करवाना होगा।

Get 100 per cent vaccination of eligible beneficiaries - Collector

कलेक्टर ने सभी ब्लॉक में समान वितरण के साथ टीकाकरण साइट्स बनाने, डोर टू डोर सर्वे करने वाली टीमों के माध्यम से भी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करवाने, अधिक से अधिक आईईसी करवाने, लोगों को टीकाकरण की महत्ता समझाने तथा अधिकारियों को जिम्मेदारी देकर टीकाकरण के कार्य की गति बढ़ाने तथा लाभार्थियों को जल्द टीके लगवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जन प्रतिनिधियों का भी इसमें सहयोग लेने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ ने टीकाकरण के संबंध में सैशन साइट्स बनाने, गांव-गांव एवं सब सेंटर लेवल तक टीकाकरण साइट्स बनाकर टीकाकरण करवाने के बारे में जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया ने टीकाकरण सेंटर पर अलग अलग समय में लाभार्थियों को बुलाकर टीका लगवाने की बात कही, जिससे केन्द्र पर अनावश्यक भीड़ एकत्र नहीं हो। बैठक में एडीएम सवाई माधोपुर डॉ. सूरज सिंह नेगी, एडीएम गंगापुर नवरतन कोली ने भी टीकाकरण बढ़ाने के संबंध में सुझाव रखे। इस मौके पर आरसीएचओ डॉ. कमलेश मीना, सभी उपखंड अधिकारी, ब्लॉक सीएमएचओ तथा सीडीपीओ ने भी टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए सुझाव दिए। बैठक में कलेक्टर ने सभी से संकल्पित होकर शत-प्रतिशत लाभार्थियों को टीकाकरण करवाने के लिए के निर्देश दिए। जिससे कोरोना को हराया जा सके।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version