जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में बिजली, पानी, मौसमी बीमारियां और आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर ने पेयजल की स्थिति की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि जिन गांवों के लिए जल जीवन मिशन के तहत अभी तक डीपीआर तैयार नहीं हुई है, वहां सात दिवस में डीपीआर तैयार करवाएं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन के लिए चल रही पेयजल योजनाओं के कार्य समय पर पूरें करें जिससे घर-घर नल कनेक्शन के कार्य में गति आए। कलेक्टर ने पेयजल की योजनाओं की समय पर टीएस और एफएस जारी करने तथा कार्यादेश जारी कर गुणवत्ता के साथ कार्य पूरे करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल कनेक्शन से वंचित स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र, ग्राम पंचायत और चिकित्सा केन्द्रों में नल कनेक्शन के लिए की गई कार्रवाई की समीक्षा की। इसी प्रकार कलेक्टर ने टैंकरों से पानी सप्लाई के संबंध में जानकारी ली। बैठक में पेयजल की योजनाओं में बकाया बिजली कनेक्शन के संबंध में बिजली निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में बिजली कनेक्शन की प्रगति समीक्षा की। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में केवल चार स्कूलों में बिजली के रिकनेक्शन किए जाने है।
शेष सभी स्कूलों में बिजली कनेक्शन हो चुके है। इस संबंध में उन्होंने सीडीईओ को विद्युतीकृत होने का प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बिजली निगम के अधिकारी को कृषि कनेक्शन देने सहित समय पर जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग की संचालित गतिविधियों के संबंध में प्रगति समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, अधीक्षक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सीताराम मीना और सीडीईओ रामकेश मीना सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।