Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

स्वीकृत योजनाओं के कार्य समय पर पूरें करवाएं :- एडीएम

घर-घर नल कनेक्शन के लिए जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित

 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से पानी पहुुुंचाने की योजना में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में योजना के तहत घर-घर जल संबंध के लिए स्वीकृत एवं प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति एवं क्रियांविति की योजनावार समीक्षा कर निर्देश दिए।

 

 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में 756 गांवों में से जल योजनाओं के माध्यम से घर-घर नल कनेक्शन किए जाने हैं। इस वर्ष मिशन के तहत 57 हजार से अधिक टेप कनेक्शन का लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है। जिले में 262 गांवों के लिए 214 जल योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है। इसमें से 118 गांवों की 113 जल योजनाओं के कार्यादेश जारी किए जा चुके है तथा 69 योजनाओं में कार्य प्रारंभ हो चुके है। इन 214 योजनाओं में 37793 नल कनेक्शन दिए जाएंगे।

 

 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने शेष गांवों की डीपीआर शीघ्र तैयार कर स्वीकृति के लिए भिजवाने के निर्देश दिए। जिससे सभी गांवों के लोगों को नल कनेक्शन के माध्यम से 2024 तक आवश्यक रूप से नल कनेक्शन से पेयजल आपूर्ति हो सके। उन्होने स्वीकृत योजनाओं के कार्यों में प्रगति लाकर समय पर पूरा करने तथा इनसे नल कनेक्शन लाभार्थियों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिले के 732 गांवों में वीडब्ल्यूएससी का गठन के बारे में जानकारी ली, इस पर जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सीताराम मीना ने बताया की 732 गावों में वीडब्ल्यूएससी के पुनर्गठन का कार्य पूर्ण कर लिया है।

 

 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिले में जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान में स्वीकृती/प्रगति एवं डीपीआर बनाने के बारे में जानकारी ली। इस पर अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सीताराम मीना जानकारी देते हुए बताया कि 353 योजनाओं में 437 ग्राम की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है इनमें एक लाख 40 हजार 746 ए्फएचटीसी के कार्य का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने बताया की 315 योजनाओं की 381 गावों की तकनीकी स्वीकृति जारी कर 288 योजनाओं के 342 गांवों की निविदाऐं आमंत्रित कर 211 योजनाअें के 235 गांवों के कार्यादेश जारी किये जा चुके है। जिसमें 77 हजार 268 एफएचटीसी का लक्ष्य निर्धारित किया है।

 

Get the works of approved schemes completed on time - ADM

 

सामग्री की गुणवत्ता का निरीक्षण ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को भी करवाएं:-

 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि जल योजनाओं में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। ठेकेदार द्वारा आपूर्ति की जाने वाली सामग्री एवं उपयोग में ली रही सामग्री का अधिकारी निरीक्षण करने के दौरान ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को भी साथ में रखकर निरीक्षण करवाएं। गुणवत्ता जांच करने की सूचना वीडब्ल्यूएससी को आवश्यक रूप से दे। जन सहभागिता के द्वारा प्राप्त किए जाने वाले अंशदान के संबंध में जागरूकता बनाने के निर्देश भी दिए।

 

समय पर एवं गुणवत्ता के साथ हो कार्य:-

 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिले के लिए स्वीकृत योजनाओं के कार्य को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बकाया एवं बीएसआर दर नई आने के कारण संशोधित डीपीआर तैयार कर शीघ्र स्वीकृत करवाकर घर घर नल कनेक्शन के लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होने बैठक में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लोगों की जन भागीदारी बढ़ाने तथा जनता द्वारा दिए जाने वाले कंट्रीब्यूशन के संबंध में विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में एसई पीएचईडी सीताराम मीना ने प्रगति की जानकारी दी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version