Friday , 5 July 2024
Breaking News

घर-घर औषधि योजना सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजना: कलेक्टर

राज्य सरकार की घर-घर औषधि योजना के क्रियान्वयन को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कहा कि घर-घर औषधीय योजनान्तर्गत घर-घर पौधे लगेंगे। उन्होंने योजना अन्तर्गत पौधों के वितरण के संबंध में टास्क फोर्स के साथ चर्चा की। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पौधों का वितरण इस तरह किया जाए की पौधों को क्षति ना हो तथा इनका समुचित स्थान पर रोपण एवं रखरखाव हो सकें। पौधों के वितरण के लिए ग्राम पंचायत के प्रमुख विद्यालय को चुना जाए जहां आमजन के वितरण की उचित व्यवस्था विभिन्न विभागों के समन्वय से की जाए। साथ ही जो औषधीय पौधे वितरण किए जाएंगे उनके महत्व को भी आमजन को समझाया जाए। इसके लिए आयुर्वेद विभाग, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग समन्वय से साथ कार्य करें तथा योजना के प्रति व्यापक जन जागरूकता लाई जाए।

Ghar-Ghar Aushadhi Yojana Government's most important scheme-Collector

बैठक में उप वन संरक्षक जयराम पांडे ने योजना अन्तर्गत तैयार किए गए औषधीय पौधे तथा उनके वितरण की कार्य योजना के संबंध में जानकारी दी। इसके अन्तर्गत तुलसी, गिलोय, कालमेघ एवं अश्वगंधा के दो-दो पौधे कुल 8 पौधे की किट दी जाएगी। इसके लिए जिला स्तर से ग्राम स्तर तक बेहतर क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार की गई है। इस अवसर पर डीएफओ ने यह भी बताया कि औषधिय पौधों के साथ ही वन महोत्सव अभियान के तहत 5 लाख 44 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के अनुसार नर्सरियों से पौधे तैयार कर वितरण किए जा रहे है। उन्होंने पौधे प्राप्त करने के संबंध में जानकारी भी दी। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, नगर परिषद से नीलम कोठारी, सीडीईओ रामकेश मीना, एसई पीडब्लूडी और सीपीओ बाबूलाल बैरवा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

परिवहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की …

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version