Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

गोज्यारी में खूनी संघर्ष | एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के गोज्यारी गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी। वहीं दो लोगों के गम्भीर घायल होने सहित करीब 10 लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोज्यारी गांव में खेत के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर पहले लाठी भाटा जंग हुई। उसके बाद धारदार हथियारों से खूनी संघर्ष हुआ। झगड़े के दौरान ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास भी किया गया। इस खूनी संघर्ष में एक 30 वर्षीय युवक मानसिंह गुर्जर की मौत हो गई। वहीं 10 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों में मृतक पक्ष के सात और दूसरे पक्ष के तीन लोग बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी घायलों को लहूलुहान हालत में सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है। मगर दो गंभीर घायलों की हालत अत्यधिक गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया। वहीं मृतक मानसिंह गुर्जर के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

Gojyari land dispute One young man killed, two seriously injured
पुलिस ने मृतक का सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर एंबुलेंस से शव गोज्यारी गांव पहुंचाया। मगर परिजनों ने आरोपियों के गिरफ्तार करने और मुआवजे की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया। सूचना के बाद डिप्टी राकेश राजोरा, तहसीलदार किशन मुरारी मीणा, कोबरा टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह, थानाधिकारी राकेश यादव मौके पर पहुंचे और गुस्साए परिजनों को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। उसके बाद परिजन मृतक मानसिंह का शव लेने पर राजी हुए।
युवक की हत्या के बाद गांव में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने अब तक हत्या के कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version