पुलिस और बजरी मा*फियाओं में झ*ड़प मामला, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
सवाई माधोपुर: डिडायच बनास पुलिया के पास पुलिस और बजरी मा*फियाओं के बीच वि*वाद मामला, युवक की मौ*त के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और लोगों ने लगाया जाम, डिडायच बनास पुलिया पर जाम लगाकर चौथ का बरवाड़ा शिवाड़ मार्ग किया जाम, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगाया जाम, दूसरी ओर मृ*तक का श*व रखा हुआ है जिला अस्पताल की मोर्चरी में, परिजन श*व का पोस्टमार्टम करवाने के लिए नहीं हो रहे राजी, इसके साथ ही अ*वैध बजरी माफिया के खिलाफ पुलिस थाने में सौंपी गई प्राथमिकी, डीएसपी लाभूराम विश्नोई की ओर से बजरी मा*फिया के खिलाफ सौंपी गई है प्राथमिकी, पुलिस पर प*थराव, निजी वाहन में आ*गजनी, अवै*ध खनन का दिया हवाला, एसपी ममता गुप्ता पूरे हालातों पर रख रही है नजर।